शिवपुरी। शास आईटीआई शिवपुरी के कैडेट्स ने एनसीसी दिवस, अपना घर आश्रम शिवपुरी में जाकर मनाया। इस अवसर पर उन्होंने प्रभुजियो की सेवा की, आश्रम परिसर में श्रमदान, भोजन एवं फल वितरण का कार्य कर सभी प्रभुजीजन का आशीर्वाद प्राप्त किया। जिसमें आईटीआई शिवपुरी के एनसीसी अधिकारी कैप्टेन विवेक सिंह तोमर, श्री बी.आर.ऐस. मरकाम प्रशिक्षण अधिकारी, श्री गोविंद प्रसाद ठाकुर सहायक वर्ग-2 एवं कैडेट्स सतीश पाल, सुमित सेन, शिवम लोधी, निखिल जोशी, प्रशांत सिनोरिया, अनमोल ओझा, कुलदीप नामदेव, विकास राणा, राहुल जोशी आदि कैडेट्स उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें