आजकल मोबाइल चुराते बेवकूफ चोर
आपको बता दें कि सायबर सेल की नजर से अब कोई भी मोबाइल नहीं बचता। वह तत्काल चोर को दबोच लेती है। बीते महीनों में एसपी राजेश चंदेल, एसपी रघुवंश ओर अब एसपी अमन सिंह की टीम ने देश के कोने कोने से चोरी किए मोबाइल बरामद किए हैं। इसलिए अब कोई मूर्ख चोर ही मोबाइल चुराता है। इसलिए जिस किसी को मोबाइल हाथ लगा वह ईमानदारी दिखाते हुए खुद वापिस कर दे तो उचित होगा। मोबाइल की सूचना इन नंबर पर दीजिए इनाम लीजिए। 9425748171, 9826211550

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें