Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका न्यूज: द्वितीय इंटर स्कूल शतरंज प्रतियोगिता में आराध्या श्रीवास्तव विजेता

मंगलवार, 26 नवंबर 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। गुना बाईपास रोड पर द्वितीय इंटर स्कूल शतरंज प्रतियोगिता का गतरोज समापन हो गया। आयोजन सचिव पवन वशिष्ठ ने बताया कि मुख्य अतिथि के रूप में शिवपुरी विधायक श्री देवेंद्र जैन शामिल हुए। उन्होंने सबसे पहले सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की उन्होंने कहा कि वे 12 की उम्र में शतरंज खेला करते थे और शतरंज का महत्व समझाया उसके पश्चात उद्घाटन के रूप में बच्चों के साथ शतरंज खेला। स्विस लीग आधारित खेली जाने वाली प्रतियोगिया में कुल राशि 15000 रखी गई । समापन पर मुख्य प्रायोजक सुखदेव हॉस्पिटल के डॉक्टर सुखदेव गौतम की धर्मपत्नी श्रीमती नम्रता गौतम और समाजसेवी श्री शिवा पाराशर ने पुरस्कार वितरण किया जिसमें आराध्या श्रीवास्तव  विजेता रहे। उन्हें ट्रॉफी और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया।
परिणाम इस प्रकार हैं 
मेन प्राइज में आराध्या श्रीवास्तव, पराग अग्रवाल, समृद्धि शर्मा, धीरेंद्र यादव, निखिल कुशवाह, स्पर्श नामदेव, सक्षम ओझा, सार्थक अरोड़ा,  दर्शिल राहोरा और आदित्य राठौर
अंडर -18 बालक
वंश श्रीवास्तव रुद्रांश श्रीवास्तव अर्पित भार्गव अरिकांत
अंडर- 18 बालिका
झलक यादव आकांक्षा राठौर शिवांगी यादव जोआना सोरैन
अंडर-13 बालक
आकर्षित शर्मा वेणुगोपाल दंडोतिया दिव्यांश शर्मा समर्थ शर्मा अंश राठौर 
अंडर -13 बालिका
गुरबाणी मैहर अक्षरा माझी मिशिका अरोड़ा दीक्षिशा गोयल मेघना रघुवंशी
यंगर ब्वॉय दक्ष गोयल 
इस अवसर पर टूर्नामेंट डायरेक्टरों में डीजीएम श्री भास्कर बालाचंद्रन बालाचंद्रनदूंदू और प्रिंसिपल श्रीमती विमला हंसवानी,  स्कूल की पीटीआई ख्याति रावत अंकित पाराशर स्वरूप सर निखिल श्रीवास्तव गुना से आए श्री शंकर सिंह राठौड़ 
प्रतियोगिया चीफ आर्बिटल वैष्णवी पाल रही और डिप्टी आर्बिटल दिगपाल दांगी और प्रणव गौतम इसके अलावा प्रतियोगिता में आए सभी  पीटीआई इस टूर्नामेंट सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका रही। आयोजक की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। मंच संचालन श्री गिरीश मिश्रा और पीटीआई गिर्राज शर्मा ने किया।












कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129