 
#धमाका बड़ी खबर : डॉक्टर रत्नेश जैन के बेटे शिवम जैन पर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अजय शुक्ला के बेटे सिदार्थ शुक्ला, ऋषि शुक्ला ने किया हमला, होटल टूरिस्ट विलेज़ में हंगामा कर निकले तब रास्ते में कार भिड़ी तब किया डॉ पुत्र पर हमला, केस दर्ज
शिवपुरी। शहर के सह्रदयी डॉक्टर रत्नेश जैन के बेटे शिवम जैन पर बीती रात 10 बजे मारपीट कर कड़े से हमला कर दिया। घटना तब घटी ज़ब टूरिस्ट विलेज़ में खाना खा पीकर हंगामा करने के बाद कार में सवार होकर निकले पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अजय शुक्ला के बेटे सिदार्थ शुक्ला और उसके भाई ऋषि शुक्ला की कार छतरी के मोड़ पर सामने से आ रहे डॉक्टर रत्नेश जैन के बेटे शिवम जैन की कार से टकरा गईं।  पुलिस ने शिवम के हवाले से बताया की मौके पर बहसबाजी होने लगी और इसी दौरान हाथ में पहने कड़े से शिवम पर हमला कर दिया गया, बाद में शिवम फिजिकल थाने गया और रिपोर्ट दर्ज करवाई। इधर टूरिस्ट विलेज़ के सूत्रों ने बताया की होटल में कल भारी भीड़ थी इसी दौरान दोनों सिदार्थ और ऋषि शुक्ला ने खासा हंगामा किया, काउंटर पर भी हंगामा किया और ज़ब वहाँ से निकले तब रास्ते में कार भिड़ी तो डॉ पुत्र पर हमला कर दिया, पुलिस केस दर्ज दोनो की तलाश में जुटी है। बता दें की दोनों भाई शहर से बाहर निजी कम्पनियो में जॉब करते हैं और दीवाली पर घर आए हुए हैं इसी बीच ये घटना घटी।
 
 
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
 
 













 सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
 फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
 फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें