
#धमाका न्यूज: महाराष्ट्र विजय, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर ने जताया द ग्रेट सिंधिया का आभार
महाराष्ट्र। महाराष्ट्र में अखंड विजय पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने चुनाव प्रचार में भाग लेने के लिए श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया का पत्र लिखकर आभार प्रकट किया है। बीजेपी महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने चुनाव प्रचार में श्रीमंत सिंधिया की उपस्थिति के लिए आभार प्रकट किया है, साथ ही लिखा है कि आपकी उपस्थिति के कारण महाराष्ट्र भाजपा के कार्यकर्ताओं में मनोबल बढ़ा, पार्टी के संगठन में सही मैसेज जाने के लिए और कार्यकर्ताओं में और आत्मविश्वास उत्पन्न होने के लिए आपका चुनाव प्रचार में सहयोग अत्यंत उपयुक्त रहा। प्रदेश भाजपा के लाखों कार्यकर्ताओं की ओर से आपका आभार व्यक्त करता हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा सफलता की नई ऊंचाई प्राप्त कर रही है संगठन की इस यात्रा में आपका मार्गदर्शन सदैव मिले ऐसी प्रार्थना है।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें