शिवपुरी। शिवपुरी पब्लिक स्कूल में इंटर स्कूल वॉलीबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें एस.पी.एस और ईस्टर्न हाइट्स स्कूल फाइनल में पहुंच गए हैं।
शिवपुरी पब्लिक स्कूल, शिवपुरी में तीन दिवसीय इंटरस्कूल वॉलीबाल टूर्नामेंट का उद्घाटन विद्यालय के संचालक श्री अशोक ठाकुर, उरदेश ठाकुर जी, प्रिंसिपल श्रीमति कीर्ति गाला जी और शहर के जाने माने स्कूलों से आये टीम कोचेस द्वारा माँ सरस्वती वंदना और दीपप्रज्जलन करके किया गया, इसके पश्चात स्कूल के छात्र/छात्राओं द्वारा कई सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा स्कूल बैंड के साथ आई हुई सभी स्कूल की टीमों ने मार्चपास्ट की मनमोहक झांकी प्रस्तुत की। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच एस.पी.एस और हैप्पी डेज स्कूल के बीच खेला गया जिसमे एस.पी.एस ने 2 - 0 से विजय प्राप्त की, इसके पश्चात् आज दूसरा मैच ईस्टर्न हाइट्स और किड्स गार्डन स्कूल के बीच खेला गया जिसमे ईस्टर्न हाइट ने 2 - 0 से विजय प्राप्त की।
संस्था के संचालक ने सभी स्कूल के प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया तथा उन्हें खेल से जुड़े रहने के लिए प्रेरित किया,इस प्रतियोगिता का समापन 16/11/2024 को होगा तथा इसी दिन बालमेले का भव्य आयोजन होगा, जिसके मुख्य अतिथि शिवपुरी जिले के एसपी श्री अमन सिंह राठौर जी होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें