शिवपुरी। मध्य प्रदेश शासन के कौशल विकास विभाग के अंतर्गत संकल्प योजना के तहत यूआईटी आरजीपीवी शिवपुरी में भिन्न-भिन्न आईटीआई के 45 प्रशिक्षणार्थियों कोसौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा, जल विद्युत, इत्यादि विषयों पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।जिसके समापन समारोह में सभी छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए एवं छात्रों से फीडबैक लिया गया है जिसमें छात्रों ने पुनः इस तरह की कार्यशाला कराने की इच्छाव्यक्त की। समापन समारोह के अभिभाषण में यूआईटी आरजीपीवी शिवपुरी के संचालक प्रोफेसर एस सी चौबे ने बताया कि प्रशिक्षणार्थियों द्वारा सीखा गया अनुभव अपने क्षेत्रों में जैसे कि सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा से संबंधित उपकरणों को संचालित करने और मरम्मत करने में मदद मिलेगी। साथ ही प्रोफेसर चौबे ने बताया कि इस तरह के प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद विद्यार्थियों कोर कंपनियों में जॉब लगने की संभावना बढ़ जाती है। एवं कार्यक्रम समन्वयक प्रोफेसर एस के धाकड़ एवं संजीव वर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें