शिवपुरी। श्रीमती इंदिरा गांधी शासकीय कन्या महाविद्यालय शिवपुरी में दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव का समापन समारोह बुधवार को आयोजित किया गया। उक्त आयोजन श्रीमती नेहा यादव जिला पंचायत अध्यक्ष के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। अपने उदबोधन में उन्होनें विद्यार्थियों से आहवान किया कि इस प्रकार के आयोजनों से संपर्क बढ़ते हैं एवं लोगों से पहचान होती है। उन्हें ऐसे कार्यक्रमों में हार से डरना नहीं चाहिए बल्कि और प्रयास कर आगे बढ़ने का संकल्प लेना चाहिए।