Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका खास खबर: फिल्म अभिनेता एवं मशहूर परोपकारी सोनू सूद ने ऑनलाइन किया कुंवरपुर स्कूल के मॉडल टॉयलेट का शुभारंभ, बोले, "लोगों की जिंदगी में सकारात्मक परिवर्तन लाने में हमेशा उनकी मदद करें"

मंगलवार, 19 नवंबर 2024

/ by Vipin Shukla Mama
*कुंवरपुर के स्कूली बच्चों के लिए रिनोवेशन कर तैयार किया मॉडल टॉयलेट
*पॉडकास्ट फ़ॉर चेंज और शक्तिशाली महिला संगठन समिति शिवपुरी ने साथ मिलकर किया ये बेहतर काम 
*60 से अधिक दानदाताओं के सहयोग से इस मुहिम के लिए जुटे 1,17,000 रुपए, बाकी पैसा शक्तिशाली महिला संगठन ने दिया
शिवपुरी। दुनिया में कोई काम असंभव नहीं बस जज्बा और सोच पॉजिटिव होनी चाहिए। शिवपुरी जिले में यूं तो अनेक सामाजिक संस्थाएं हैं लेकिन उनमें से अधिकतर ऑन कैमरा, शहर में काम करती हैं, कुछ तो सरकारी महकमे की टीम, बजट से होने वाले आयोजनों में अपने बैनर लगाकर खुद का नाम करने से भी पीछे नहीं हटती लेकिन कुछ संस्थान सुदूर अंचल में पीड़ित, शोषित, गरीब, अनपढ़, जरूरतमंद ग्रामीण ओर लोगों के साथ बच्चों के हित में काम करती हैं। आज हम ऐसे ही एक बड़ी और अनूठी उपलब्धि की खबर लेकर आए हैं। दरअसल स्कूल स्वच्छता का वादा आज कुंवरपुर के स्कूली बच्चों के लिए पूरा हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि मशहूर फिल्म एक्टर और मशहूर परोपकारी सोनू सूद ऑनलाइन मौजूद थे जिन्होंने शिवपुरी आने का वादा भी किया।
आपको बता दें कि हर साल, अपर्याप्त स्वच्छता सुविधाओं के कारण लाखों छात्र छात्राएं स्कूल छोड़ देते हैं। हर कोई इतना भाग्यशाली नहीं होता कि उसे घर या स्कूल में स्वच्छ शौचालय की सुविधा मिल सके। स्वच्छ शौचालय की कमी न केवल स्कूल छोड़ने का कारण बनती है, बल्कि
गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का भी कारण बनती है। लेकिन इसी बात को ध्यान में रखकर पॉडकास्ट फ़ॉर चेंज और शक्तिशाली महिला संगठन समिति शिवपुरी ने साथ मिलकर  आज कुंवरपुर हाई स्कूल में पांच सेकड़ा बच्चो को पुरानी टॉयलेट का रेनोवेशन करके आधुनिक टॉयलेट का शुभारंभ किया। आज भारत के जाने माने मशहूर नायक सोनू सूद ने वर्चुअल मुंबई से जुड़कर बच्चो को वर्चुअली सम्बोधित किया। सूद की दानशीलता की कहानियां बहुत प्रेरणादायक हैं। उन्होंने कई लोगों की जिंदगी में सकारात्मक
परिवर्तन लाने में मदद की है। उनकी दानशीलता की भावना वाकई प्रशंसनीय है! उन्होंने आज प्राशिका दुआ फाउंडर पॉडकास्ट फॉर चेंज एवं रवि गोयल शक्ति शाली महिला संगठन को इतने कम समय में सैकड़ों बच्चों को आधुनिक टॉयलेट रेनोवेट करके देने पर धन्यवाद दिया एवं उन्होंने बच्चो को जीवन में हमेशा लोगों की भलाई के काम करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बच्चो से वादा किया कि वह जल्दी शिवपुरी आकर उनसे मिलेंगे।
इस अवसर पर प्राशिका दुआ फाउंडर पॉडकास्ट फॉर चेंज ने कहा कि सोनू सूद की दानशीलता की कहानियां हमें यह याद दिलाती हैं कि हमारे पास जो कुछ भी है, उसे दूसरों के साथ बांटने से हम एक सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं। इस स्थिति को बदलना चाहते हैं। हमने 60 से अधिक दानदाताओं के सहयोग से इस मुहिम के लिए 1,17,000 रुपए एकत्रित किए बाकी पैसा शक्तिशाली महिला संगठन ने लगाकर बालक एवं बालिकाओं के लिए पृथक पृथक शौचालय रेनोवेट कराकर बच्चो को मॉडल टॉयलेट गिफ्ट किया। इस अवसर पर रवि गोयल शक्तिशाली महिला संगठन ने कहा कि अस्वच्छ टॉयलेट जिसके कारण इतने सारे बच्चों को यूरिनल संक्रमण से लेकर अन्य स्वास्थ सम्बन्धी बीमारियां होने का डर था इसके लिए पॉडकास्ट चेंज एवं 60 दानदाताओं के सहयोग से बच्चों के लिए एक मॉडल टॉयलेट सोनू सूद की वर्चुअली उपस्थति में आज बच्चों को गिफ्ट किए। स्कूल के प्राचार्य कृष्ण गोपाल शर्मा ने कहा कि परहित बस जिन्ह के मन माहीं जो हमें दूसरों की मदद करने और दान करने के महत्व को सिखाता है। यह संदेश हमें यह(पहले कुछ ऐसी हालत थी)
याद दिलाता है कि हमारे पास जो कुछ भी है, उसे दूसरों के साथ बांटने से हम एक सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं। जिनके मन में दूसरों की मदद करने की भावना होती है। स्कूल की एक छात्रा तुलसी रावत ने सोनू सूद के बेहॉफ में आज फीता काटकर टॉयलेट का शुभारभ किया। इस अवसर पर तुलसी ने कहा कि हमको पहले बहुत गंदे टॉयलेट में जाना पड़ता था अब हमको मॉडल टॉयलेट का उपयोग कर सकते हैं इसके लिए शक्तिशाली महिला संगठन एवं पॉडकास्ट फॉर चेंज का बहुत बहुत धन्यवाद एवं सोनू सूद का भी बहुत बहुत धन्यवाद जो हमारे स्कूल में इस कार्य के लिए समय निकाल ऑनलाइन शामिल हुए। इस अवसर पर तीन सेकड़ा स्कूल के बच्चे, स्कूल का समस्त स्टाफ, शक्तिशाली महिला संगठन की टीम ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया।












कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129