इस दर्दनाक हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी, केंद्रीय मंत्री सिंधिया सहित देश के दिग्गज नेताओं ने दुख प्रकट किया है।
हादसे के बाद यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज पहुंचे। जहां मीडिया से बात करते हुए यूपी डिप्टी सीएम ने कहा, "नवजात शिशुओं की मौत बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर हम नवजात शिशुओं के शवों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं... पहली जांच प्रशासनिक स्तर पर होगी जो स्वास्थ्य विभाग करेगा, वह दूसरी जांच पुलिस प्रशासन करेगा... अग्निशमन विभाग की टीम भी इसमें शामिल होगी, तीसरा, मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश भी दिए गए हैं. आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी... अगर कोई चूक पाई जाती है, तो जो भी जिम्मेदार होगा, उसके खिलाफ सख्त कारवाई होगी। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा, सरकार बच्चों के परिजनों के साथ है..."।
अस्पताल में आग की लपटें, हर तरफ अफरातफरी और चीख पुकार
अस्पताल में NICU के अंदर अचानक आग की लपटें उठने लगीं, जिससे गलियारे में धुआं भर गया। कोई समझ ही नहीं पाया कि आखिर क्या हुआ। अस्पताल में अफरा तफरी मच गई। हर तरफ सिर्फ लोगों की चीख-पुकार सुनाई दे रही थी। स्टाफ इधर-उधर दौड़ने लगा. कहा जा रहा है कि अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ और आग भड़क गई। स्टाफ और वहां मौजूद लोगों ने आग को बुझाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन देखते ही देखते आग भयंकर लपटों में तब्दील हो गई। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सचिन माहौर ने बताया कि अस्पताल के एनआईसीयू वार्ड में 54 बच्चे भर्ती थे। अचानक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के अंदर आग लग गई। आग बुझाने के प्रयास किए गए, लेकिन चूंकि कमरा अत्यधिक ऑक्सीजन से भरा हुआ था, इसलिए आग तेजी से फैल गई। कई बच्चों को बचा लिया गया. 10 बच्चों की मौत हो गई, घायल बच्चों का इलाज चल रहा है।
Cm योगी रात भर जागे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झांसी मेडिकल कॉलेज के एनआईसीयू में हुई दुर्घटना पर गहरा दुःख जताया है। शुक्रवार देर रात घटना की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री ने रातों-रात उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक और प्रमुख सचिव स्वास्थ्य को मौके पर भेजा। मुख्यमंत्री पूरी रात घटनास्थल से पल-पल की जानकारी लेते रहे, टीवी पर भी नजर बनाए रखी। मुख्यमंत्री के निर्देश पर घटना में बच्चों के माता-पिता को 05-05 लाख रुपये तथा घायलों के परिजनों को 50-50 हजार रुपये की सहायता मुख्यमंत्री राहत कोष से उपलब्ध कराई जा रही है। मुख्यमंत्री जी ने झांसी के मंडलायुक्त और डीआईजी को 12 घंटे में घटना के संबंध में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।
झांसी अग्निकांड पर पीएम मोदी ने जताया दुख
झांसी के मेडिकल कॉलेज में लगी आग से हुए हादसे पर पीएम मोदी ने दुख जाहिर किया। पीएम ने एक्स पर लिखा कि हृदयविदारक! उत्तर प्रदेश में झांसी के मेडिकल कॉलेज में आग लगने से हुआ हादसा मन को व्यथित करने वाला है। इसमें जिन्होंने अपने मासूम बच्चों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी गहरी शोक-संवेदनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें इस अपार दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे. राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव के हरसंभव प्रयास में जुटा है।
जले हुए बच्चों की लाशें हाथ में ले खिड़की के रस्ते निकले बचावकर्मी, कलेजा मुंह को आया
"भगवान ये क्या हो गया! इन मासूमों का क्या दोष था. आखिर इनको किस बात की सजा मिली है। जिन्हें अभी अपनी मां की गोद में दुलार पाना था वो आज झुलसी हालत में मेरे हाथ पर पड़े हैं, भगवान ये दिन किसी को ना दिखाए", झांसी मेडिकल कॉलेज में लगी आग के बाद बच्चा वार्ड से नवजात बच्चों के जले शव को निकालने वाले लोगों के भाव कुछ इसी तरह रहे होंगे। इस रेस्क्यू ऑपरेशन का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिख रहा है किस तरह से खिड़की के रास्ते बच्चों के शवों को बाहर निकाला जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें