Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका शेम शेम: "अपनी बेटी के साथ एक गली से होकर जा रही महिला की.......पर स्कूटर सवार युवक ने हाथ मारा, video वायरल हुआ तब पुलिस ने दबोचा", देखिए वीडियो

मंगलवार, 12 नवंबर 2024

/ by Vipin Shukla Mama
देहरादून। इन दिनों महिलाओं, बच्चियों का सुरक्षित घर के बाहर निकलना मुश्किल होता जा रहा है। दिन धडे सरेराह इतनी शर्मनाक ओर जलील घटनाओं के मामले सामने आने लगे हैं कि उनके बारे में लिखते शर्म आती है लेकिन भेड़ियों को नहीं। इसी तरह का एक मामला देश में सुर्खी बन गया जब देहरादून में अपनी बेटी के साथ एक गली से होकर जा रही महिला की ब्रेस्ट पर स्कूटर सवार युवक ने हाथ मारा और आराम से चलाता निकल गया। बीच सड़क पर इस शर्मनाक हरकत से अवाक महिला खड़ी होकर उसकी घटिया हरकत पर उसे देखती रह गई।

7 नवंबर की घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। बाद में
पुलिस ने आरोपी किशन सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
देहरादून में महिला की ब्रेस्ट पर हाथ मारने वाला आरोपी किशन सिंह हाथ जोड़कर घुटने के बल जमीन पर बैठा है। उम्मीद है कि देहरादून पुलिस ने थोड़ी बहुत खातिरदारी की होगी।
घटना को लेकर गुस्से में लोग
घटना वाकई शर्मनाक ओर घटिया है। सरेआम सड़क पर इस तरह की घटिया हरकत से लोगों के मन में खासा गुस्सा है। X हैडल पर लोगों ने लिखा कि 
*जैसे इस ने हरकत किया है 
उस हिसाब से इसको उसी महिला से गालों पर थप्पड़ो की बरसात करवाना चाहिए वोह भी लाइव प्रसारण के साथ।
*उसकी गाड़ी जब्त कर, ड्राइविंग लाइसेंस रद्द कर देना चाहिए।
*हाथ जोड़ने से ऐसे लोगों का कुछ नहीं हो सकता जिसकी मानसिकता इतनी गंदी हो ,उसको सिर्फ माफ करने से इसका और मन बढ़ जाएगा ,शोले फिल्म वाला सीन फिल्माया जाए इसके साथ।
*ऐसे पर कठोर कार्यवाही होनी चाहिए,
आदरणीय मुख्यमंत्री जी।
*Pta nhi muh kyo chhupa dete h mask lgake???aise logo ka muh to sb ko dikhana chahiye taki ye apna muh aur kahi to kya apne ghar me b dikhane layak n bache..
*ऐसे कमबख्तों के हाथ काट देने का प्रावधान होना चाहिए कानून में!

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129