शिवपुरी। अपना घर आश्रम शिवपुरी में 15 माह पहले आए प्रभुजी को अपना परिवार मिल गया है. लगभग 10 वर्ष से परिवार से बिछड़े प्रभु जी को गुना में लोगों ने बंधुआ मजदूर बनाकर रखा था उनकी खराब मानसिक स्थिति का फायदा उठाकर उनसे मजदूरी कराई जाती थी, जिन्हे गुना के श्रम विभाग एवं अपना घर हेल्पलाइन की मदद से 15 महीने पहले अपना घर आश्रम शिवपुरी लाया गया था जहां उनकी उचित देखभाल एवं इलाज से उनकी हालत में सुधार आया. तो उनकी काउंसलिंग की गई जिसमें प्रभुजी ने अपने घर का पता मुडापार सिलवानी जिला रायसेन बताया तो बताये गए पते पर सम्पर्क पर जानकारी प्राप्त की गयी जिससे उनके पिताजी से सम्पर्क हुआ. इस पर उनके पिता बारेलाल राय एवं जीजा डालचंद्र अपना घर शिवपुरी आये जहां उन्होंने एक दूसरे को पहचान लिया. मिलन बहुत ही भावुक था जिसे देखकर आंखें भर आई, उनके पिता एवं जीजा उन्हें अपने साथ ले गए. परिवार जनो ने बताया कि मानसिक स्थिति खराब होने के कारण रतलाम हुसैन टेकरी पर 10 वर्ष पूर्व बिछुड़ गए थे जो आज मिल सके. अपना घर आश्रम उनके अच्छे स्वास्थ्य एवं अच्छे जीवन की कामना करता है.

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें