
#धमाका न्यूज: जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद का 100 वा तानसेन समारोह 7 को टाउन हॉल शिवपुरी में, प्रवेश निःशुल्क
शिवपुरी। जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद का 100 वा तानसेन समारोह 7 को टाउन हॉल शिवपुरी में शाम 6 बजे से होने जा रहा है। कार्यकम में प्रवेश निःशुल्क है। मध्यप्रदेश शासन, संस्कृति विभाग भोपाल द्वारा संग्रीत सम्राट तानसेन की स्मृति में "तानसेन समारोह शताब्दी वर्ष 2024" के अवसर पर "पूर्वरंग" श्रृंखला अंतर्गत 7 दिसम्बर 2024 को शिवपुरी जिले के टाउन हॉल पोलो ग्राउण्ड के पास शिवपुरी में सांय 6 बजे से आयोजित किया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हेतु कार्यक्रम के नोडल अधिकारी श्री उमेशचन्द्र कौरव द्वारा बताया गया कि उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद, भोपाल एवं जिला प्रशासन शिवपुरी के सहयोग से प्रतिवर्ष तानसेन समारोह का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने शिवपुरी के समस्त नगारिकों से अधिक-से-अधिक संख्या में कार्यक्रम स्थल पर निर्धारित समय पर पहुंचने का अनुरोध किया है।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें