
#धमाका बड़ी खबर: जनरेटर बन गया काल, जॉर्जिया में चली गई 11 भारतीयों की जान
जॉर्जिया के गुडौरी इलाके में एक रेस्तरां (रिजॉर्ट) के कमरे में 12 लोगों के शव पाए गए हैं जिनमें से 11 भारतीय हैं। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि कमरे के पास ही रखे पावर जनरेटर से निकली कार्बन मोनोऑक्साइड ने इनकी जान ले ली। जॉर्जिया की सरकार ने कहा कि शुरुआती जांच में पता चला है कि मृतकों के शव पर चोट या फिर हमले का कोई भी निशान नहीं था। ये सभी लोग रिजॉर्ट की दूसरी मंजिल पर एक ही कमरे में थे। इंडियन हाई कमीशन ने बताया है कि कार्बन मोनोऑक्साइड फैलने की वजह से यह घटना हुई है। रिपोर्ट्स में बताया गया कि कमरे के पास ही पावर जनरेटर रखा हुआ था। लाइट कटी तो इसे चालू कर दिया गया। इसके बाद कार्बन मोनोऑक्साइड कमरे में भरने लगी। इससे ही दम घुटने की वजह से उन सबकी मौत हो गई। जान गंवाने वाले व्यक्ति उत्तर भारत से ताल्लुक रखते हैं। भारतीय मिशन ने यहां जारी एक बयान में शोकसंतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। मिशन ने कहा कि वह मारे गएभारतीय नागरिकों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में है और मामले में हरसंभव सहायता दी जाएगी। जॉर्जिया की पुलिस ने रिजॉर्ट के मालिक के खिलाफ लापरवाही से हत्या का मामला दर्ज कियाहै। वहीं शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। जॉर्जिया जैसे पर्यटन प्रधान देश में भी इस तरह की लापरवाही से बड़े सवाल खड़े हुए हैं। जॉर्जिया के आंतरिक मंत्रालय ने इस तरह के मामलों में कड़ी कार्रवाई की बात कही है। इस मामले में पुलिस पूछताछ भी कर रही है।मरने वाले जिन लोगों के नाम पता चले हैं वे हैं,तलवंडी साबो के रहने वाले हरविंदर सिंह (26 साल), पटियाला के वारिंदर सिंह (33 साल), तरन तारन के संदीप सिंह (34 साल), जालंधर के रविंदर कुमार, सुनाम के रविंदर सिंह और उनकी पत्नी गुरविंदर कौर, राजपुरा की अमरिंदर कौर, मोगा के मानिंदर कौर और गगनदीप सिंह। ये सभी पंजाब के ही रहने वाले थे। सुनाम के राविंदर सिंह के परिवार ने बताया कि उन्हें बताया गया था कि भारी बर्फबारी की वजह से वे रेस्तरां में कमरा लॉक करके सो रहे थे।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें