Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका बड़ी खबर: माधव राष्ट्रीय उद्यान में जल्द आएंगे 2 और बाघ, 'टाइगर रिजर्व' की भी सरकार ने दी "स्वीकृति", केंद्रीय मंत्री द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया की मेहनत से शिवपुरी स्थित माधव राष्ट्रीय उद्यान को मिली दोनों बड़ी सौगात

रविवार, 1 दिसंबर 2024

/ by Vipin Shukla Mama
(विपिन शुक्ला के साथ ऋषि शर्मा की रिपोर्ट)
शिवपुरी। 1 दिसंबर 2024। माधव राष्ट्रीय उद्यान में जल्द 2 और बाघ आएंगे, साथ ही 'टाइगर रिजर्व' का  दर्जा भी माधव नेशनल पार्क को जल्द मिलने वाला है, सरकार ने इसकी स्वीकृति दे दी है, इसी के साथ केंद्रीय मंत्री द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया की मेहनत से शिवपुरी स्थित माधव राष्ट्रीय उद्यान को ये दोनों बड़ी सौगात मिल गई हैं। टाइगर रिजर्व बनने से क्षेत्र में वन्यप्राणी संरक्षण एवं पर्यटन को बढावा मिलेगा। बता दें कि शिवपुरी को पुनः एक बार बड़ी सौगात देते हुए केंद्रीय मंत्री द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने क्षेत्र के विकास और प्रगति को एक नया बल दिया है। बता दें की पिछले वर्ष मार्च में माधव राष्ट्रीय उद्यान में सिंधिया के प्रयासों से 3 बाघों को पुनर्स्थापित किया गया था। यह एक ऐतिहासिक अवसर था क्योंकि करीब 30 वर्षों बाद उद्यान में बाघ आए थे। उद्यान के विकास को और अधिक बल देते हुए सिंधिया ने दो बड़ी सौगात दी है।
2 अन्य बाघों को लाएंगे शिवपुरी
बता दें कि सिंधिया की मेहनत से वन एवं पर्यावरण मंत्रालय के नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी की टेक्निकल कमिटी द्वारा 2 बाघ (1 नर और 1 मादा) को शिवपुरी के उद्यान में लाने के लिए मंजूरी मिल गई है। 
टाइगर रिजर्व का मिलेगा स्टेटस
नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी की टेक्निकल कमिटी द्वारा माधव राष्ट्रीय उद्यान को "टाइगर रिजर्व" का दर्जा देने के निर्णय को भी मंजूरी दी गई है। 
दोनों सौगातों का नोटिफिकेशन जल्दी ही आएगा।
कल प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिंधिया ने दिया था अपडेट, रात भर में मिली मंजूरी
बता दें की कल सिंधिया ने कलेक्ट्रेट में जिला प्रशासन के साथ 3 घंटे लंबी बैठक की थी। इस बैठक के बाद उन्होंने प्रेस से वार्ता करते हुए यह बताया था कि वह पूरी कोशिश कर रहे हैं की उद्यान को टाइगर रिजर्व का दर्जा मिले व यहां 2 और बाघों की पुनर्स्थापना की जाए। सिंधिया के प्रेस वार्ता के 24 घंटे के भीतर ही इन दोनों ही कार्यों को मंजूरी मिल गई। 
उद्यान की अधोसंरचना पर दे रहे हैं खास ध्यान
बता दें की केंद्रीय मंत्री द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया उद्यान की अधोसंरचना को मजबूत करने पर खास ध्यान दे रहे हैं। जहां कल उन्होंने उद्यान के भीतर स्थित सागर जलाशय में Floating Weed Collector Boat को लॉन्च किया जिससे झील की साफ सफाई सुनिश्चित होगी वहीं उन्होंने कल उद्यान में पर्यटकों की सुविधा हेतु 2 अन्य जीपों की व्यवस्था के कार्य को भी मंजूरी दी है।
शीघ्र ही टाइगर रिजर्व घोषित होगा माधव राष्ट्रीय उद्यान
शिवपुरी माधव राष्ट्रीय उद्यान के उप संचालक ने बताया कि नेशनल पार्क का वर्तमान में क्षेत्रफल 375.23 वर्ग कि.मी. है। माधव राष्ट्रीय उद्यान शिवपुरी को टाइगर रिजर्व बनाने के लिए विगत काफी समय से प्रयास चल रहे थे। राष्ट्रीय बाघ सरंक्षण प्राधिकरण नई दिल्ली से 1 दिसंबर को माधव राष्ट्रीय उद्यान शिवपुरी को टाइगर रिजर्व बनाने की स्वीकृति हो चुकी है। म.प्र. शासन द्वारा शीघ्र ही टाइगर रिजर्व घोषित किया जाएगा। माधव राष्ट्रीय उद्यान शिवपुरी टाइगर रिजर्व बनने के पश्चात इसका कुल क्षेत्रफल 1751 वर्ग कि.मी. (375 कोर एवं 1276 बफर) हो जाएगा।
इसके साथ ही बाघ पुर्नस्थापना के द्वितीय चरण में 02 बाघ (01नर, 01 मादा) स्थापित करने की स्वीकृति भी राष्ट्रीय बाघ सरंक्षण प्राधिकरण नई दिल्ली से 1 दिसंबर प्राप्त हो गयी है। निकट भविष्य में 02 बाघ और माधव राष्ट्रीय उद्यान शिवपुरी में आ जायेगें। टाइगर रिजर्व बनने से क्षेत्र में वन्यप्राणी संरक्षण एवं पर्यटन को बढावा मिलेगा।













कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129