शिवपुरी। समाज में कुछ किरदार भले ही दिखावे में पीछे हों लेकिन वे समाज और लोगों की भलाई के लिए जी जान से मेहनत करते नहीं थकते। ऐसे ही एक सख्श हैं सुनील कुमार नाहटा जिन्होंने टेबिल टेनिस के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया है। वो भी अपने लिए नहीं, अकेले नहीं बल्कि उनकी बेटी और बेटा भी अपने पिता की राह पर हैं वो भी खुद के लिए नहीं बल्कि जिले के उन बच्चों के लिए जिनमें कुछ कर गुजरने की इच्छाशक्ति है। उम्र भले ही कम हो लेकिन वे दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ खेलना चाहते हैं तो फिर नाहटा एडवांस टेबल टेनिस अकैडमी के दरवाजे उनके लिए खुले हुए हैं। बीते चालीस वर्षों से किसी साधना की तरह सुनील जी सैकड़ों बच्चों को टेबल टेनिस का प्रशिक्षण दे चुके, कई खिलाड़ी नेशनल खेल चुके। आज उनमें से कुछ देश तो कुछ विदेश में भारत के शहर शिवपुरी की शान बढ़ा रहे हैं। ये सफर आज भी जारी है और आज के पिक्चर ऑफ द डे वीडियो में आपको हम मिलाने लाए हैं शहर की ख्यात डॉ नीरजा शर्मा व संदीप शर्मा की 7 वर्षीय सुपुत्री पावनी शर्मा से, जिसने महज चार माह पूर्व नाहटा एडवांस टेबल टेनिसअकैडमी ज्वाइन की और आज किसी माहिर खिलाड़ी की तरह प्रैक्टिस करते हुए नजर आती हैं।धमाका टीम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है।















सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें