Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका बड़ी खबर: 8वी तक 13500 तो 12वी तक 49 हजार 600 बच्चे स्कूलों से ड्रॉप बॉक्स में, कलेक्टर रवीन्द्र कुमार सख्त

शुक्रवार, 6 दिसंबर 2024

/ by Vipin Shukla Mama
*-बीईओ, बीआरसीसी, संकुल व शाला प्रभारियों को अल्टीमेटम, सात दिन में बच्चे नहीं हुए मैप तो होगी कार्यवाही
शिवपुरी। जिले के सरकारी व निजी स्कूलों में पहली से 8 वी तक व 9 वी से 12 वी तक करीब 63 हजार बच्चे कहीं भी नामांकित नहीं है और इन बच्चों की ऑनलाईन मैपिंग न हो पाने से सॉफ्टवेयर ने इन बच्चों को ड्रॉप बॉक्स में डाल दिया है। इस मामले में जिला प्रदेश में 54 वे पायदान पर है जिसे लेकर कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने सख्त रवैया अख्तियार कर लिया है। कलेक्टर ने सभी बीईओ, बीआरसीसी व संकुल प्राचार्यों को आदेश जारी किया है कि अगले एक हफ्ते में शिक्षा की मुख्य धारा से अलग हुए इन 63 हजार बच्चों को पुनः नामांकित नहीं किया गया तो अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर की इस सख्ती के बाद विभाग के मैदानी अधिकारियों से लेकर शाला प्रभारियों तक हड़कंप मच गया है और इन बच्चों को पुनः शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़कर स्कूलों में प्रवेश की कवायद शुरू हो गई है। 
लगातार बैठकों में हो रही समीक्षा 
ड्राप बॉक्स में इतनी बड़ी संख्या में पहुंचने के बाद कलेक्टर के सख्त तेवरों के चलते लगातार विकासखण्ड स्तर पर निजी व सरकारी स्कूलों के प्रभारियों की बैठकें आयोजित की जा रही है और प्रतिदिन पुनः नामांकित और मैप किए गए बच्चों की संख्या की समीक्षा हो रही है। शुक्रवार को भी माधवचौक स्थित माध्यमिक स्कूल में शिवपुरी विकासखण्ड के निजी स्कूलों के प्रभारियों की बैठक डीपीसी दफेदार सिंह सिकरवार ने ली और समय सीमा में कार्य पूर्ण करने को लेकर दिशा निर्देश दिए। इस दौरान शिवपुरी बीईओ मनोज निगम, एपीसी मुकेश पाठक, बीआरसीसी बालकृष्ण ओझा, संकुल प्रभारी राजेश कम्ठान सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। क्या है ड्राप बॉक्स janiye
दरअसल शिक्षा विभाग द्वारा पिछले कुछ वर्षों से निजी व सरकारी स्कूलों में नामांकित सभी बच्चों की ऑनलाईन मैपिंग की जाती है और विद्यार्थी की आईडी से जाना जा सकता है कि वह किस स्कूल में अध्ययनरत है, लेकिन प्रदेशभर में सॉफ्टवेयर ने पहली से 12 वी तक ऐसे बच्चों को ट्रेस किया है जो कभी स्कूलों में नामांकित तो थे, लेकिन किसी एक कक्षा में स्कूल छोड़ने के बाद अन्य किसी स्कूल में पुनः प्रवेशित नहीं हुए। सॉफ्टवेयर ने ऐसे ही बच्चों को ड्रॉप बॉक्स में डाल दिया है और अब ड्रॉप बॉक्स की सूची के अनुसार ऐसे शाला त्यागी और अप्रवेशी बच्चों को उनकी उम्र के अनुसार कक्षाओं में प्रवेश दिलाया जाना है। 
किस कक्षा में कितने बच्चे ड्राप बॉक्स में
शिवपुरी जिले की बात करें तो 6 दिसम्बर की स्थिति में पहली से 8 वी तक 13547 बच्चे ड्राप बॉक्स में हैं, जबकि 9 वी से 12 वी तक यह संख्या 49663 है। इसी तरह यदि कक्षावार आंकड़ों पर नजर डालें तो कक्षा 1 में 1092, कक्षा 2 में 1306, कक्षा 3 में 1378, कक्षा 4 में 1340, 5 में 1500, 6 में 2829, 7 में 1535, 8 में 2564, 9 में 29553, 10 में 8505, 11 में 7544 व 12 वी में 4061 बच्चे फिलहाल ड्राप बॉक्स में बने हुए हैं जिन्हें पुनः प्रवेश दिलाया जाना है। सबसे ज्यादा 15500 बच्चे शिवपुरी विकासखण्ड में ड्रॉप बॉक्स में हैं। 
इनका कहना है
जिले में जो भी बच्चे ड्रॉप बॉक्स में हैं उन्हें पुनः प्रवेश देकर मैप करने की प्रक्रिया चल रही है। आज भी निजी स्कूलों के प्रभारियों की बैठक ली है। हम प्रतिदिन प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा कर रहे हैं। कलेक्टर साहब ने भी समय सीमा में उक्त कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। जहां भी लापरवाही बरती जाएगी उन पर कार्यवाही होगी।
दफेदार सिंह सिकरवार, डीपीसी शिवपुरी

नोट-फोटो
1-ड्रॉप बॉक्स में मौजूद बच्चों को पुनः प्रवेश देने के लिए निजी स्कूल के प्रभारियों की बैठक को संबोधित करते डीपीसी व अन्य अधिकारी।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129