Responsive Ad Slot

Latest

latest

BIG BREAKING NEWS: अज्ञात हत्यारों ने एक घर में घुसकर वृद्ध पति पत्नी और पड़ोस की एक वृद्ध महिला की गला दबाकर हत्या कर दी, 70 हजार, जेवर ले गए DIG, SP मौके पर

सोमवार, 30 दिसंबर 2024

/ by Vipin Shukla Mama
ऋषि शर्मा की रिपोर्ट
शिवपुरी। जिले के पिछोर अनुविभाग के थाना मायापुर के ग्राम राउटोरा में एक साथ तीन हत्या से जिले में सनसनी फैल गई है। गुजरी रात अज्ञात हत्यारों ने एक घर में घुसकर वृद्ध पति पत्नी और पड़ोस की एक वृद्ध महिला की गला दबाकर हत्या कर दी, घटना लूट के चलते की गई है। इस तिहरे हत्याकांड के बाद डीआईजी एवं एसपी अमन सिंह राठौड़ मौके पर पहुंचे, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट और डॉग भी पड़ताल में जुट गए हैं। घटना की जानकारी तब लगी जब सीताराम लोधी (65) पुत्र रामलाल लोधी, उनकी पत्नी मुन्नी बाई का 10 साल का नाती घर पहुंचा तो देखा कि दोनों दादा, दादी मृत अवस्था में पड़े हुए हैं। उसने परिजनों को जानकारी दी। बता दें कि मृतक मनीराम का परिवार अपने पुस्तैनी मकान में रहता है जबकि दोनों पति पत्नी रोड पर बने नए मकान में रहते हैं। बाद में पुलिस मौके पर बुलाई।
गला घोंटकर मार डाला दोनों को 
अज्ञात बदमाशों ने दोनों की हत्या गला घोंटकर करने के बाद उसे आत्महत्या दिखाने का प्रयास किया है। 
पड़ोसन की भी हत्या, मतलब हत्यारे करीबी
इस मामले में मनीराम के घर के पास में रहने वाली एक अन्य बुजुर्ग महिला सूरजमुखी पत्नी बारेलाल लोधी उम्र 55 साल की भी हत्या की गई है। जिससे लगता है कि बदमाश कोई करीबी ही हैं जिन्होंने भेद खुलने के डर से तीन को मौत की नींद सुलाया। याद रहे कि मनीराम बीते लंबे समय से बीमार चल रहे थे और बिस्तर पर ही रहते थे। उनकी पत्नी सेवा करती थीं।
नगदी, जेवर लूट ले गए हत्यारे 
इस तिहरे हत्याकांड के पीछे मूल कारण लूट है। सीताराम के घर में रखे 70 हजार रुपए गायब है। जबकि सूरजमुखी के कान और नाक के गहने आरोपी अपने साथ ले गए हैं। जिससे लगता है कि जिन्होंने भी इस तिहरे हत्याकांड को अंजाम दिया वह कोई घर का ही हो सकता है। हालांकि पुलिस जल्द मामले का खुलासा करेगी ऐसा एसपी अमन सिंह का कहना है।


















कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129