शिवपुरी। नगर के महल कॉलोनी निवासी व्यवसायी विष्णु अग्रवाल चन्दना अग्रवाल के बेटे विशाल सिंघल ने एलएलएम (कोंस्टीटूशनल एंड एडमिनिस्ट्रेटिव लॉ) में गोल्ड मैडल हासिल कर अपने शहर शिवपुरी और परिवार का नाम रोशन किया । गौरतलब है की यह उपलब्धि उन्होंने कानून की पढ़ाई के लिये कुछ चुनिंदा युनिवर्सिटी में से एक निरमा विश्विद्यालय गुजरात में हासिल की, जहाँ यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित ३३ बे दीक्षांत समारोह में उन्हें श्री संजीब कुमार बेहेरा (एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर & स्टेट हेड गुजरात, इंडियन आयल कारपोरेशन) द्वारा गोल्ड मैडल से सम्मानित किया गया।
विशाल ने अपनी कानून की पढाई २०२० में समाप्त की। उसके पश्चात सीनियर अधिवक्ता राजीव धवन और अधिवक्ता मनदीप कालरा के यहाँ कानून की बारीकियां सीखकर यहाँ से मिले अनुभव के बाद वह अपनी स्वयं की प्रैक्टिस दिल्ली में स्थापित कर कानूनी सेवाएं अभिभाषक के तौर पर सर्वोच्च न्यायालय एवं उच्चतम न्यायालय दिल्ली मे दे रहे हैं। इनका यह मानना है कि हमारे देश में संविधान ही सर्वोपरि है इसलिये अधिक से अधिक लोगों को अपने अधिकारों को जानना चाहिये जिससे कोई भी पीड़ित व्यक्ति न्याय से वंचित ना रह सके और इसके लिये ये सम्बंधित लोगों को निस्वार्थ कानूनी सेवाएं भी उप्लब्ध करवा रहे है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें