शिवपुरी। पेंशनर डे के अवसर पर नगरपालिका पेंशनर संघ जिला शिवपुरी की बैठक आज दिनांक 17.12.2024 को सावरकर पार्क में संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता श्री रामनिवास शर्मा, प्रान्तीय कार्यकारी अध्यक्ष द्वारा की गई। बैठक में सर्वप्रथम 80 वर्ष की आयु से अधिक पेंशनरों का स्वागत किया गया। तत्पश्चात् बैठक में जिला अध्यक्ष श्री अवधेश सिंह कुशवाह द्वारा शारीरिक कमजोरी के कारण कार्य करने में असमर्थता व्यक्त करते हुए नवीन अध्यक्ष श्री मधुसूदन श्रीवास्तव को मनोनयन करने का प्रस्ताव रखा। जिसको सर्वसम्मिति से स्वीकार किया गया। उपाध्यक्ष पद पर श्री मदनलाल शर्मा, श्री वीरेन्द्र शर्मा, सचिव पद पर श्री ए.ए. कुरेशी तथा कार्यकारणी सदस्य श्री रफीक खां करैरा, श्री द्वारिका प्रसाद शर्मा, श्री चन्द्रशेखर गौतम, श्री रघुवीर सिंह यादव, श्री राधेश्याम सोनी को मनोनीत किया गया।
बैठक में श्री सक्सेना, श्री चन्द्रशेखर गौतम के अर्जित अवकाश नगदीकरण के संबंध में सर्वसम्मिति से नगरपालिका प्रशासन शिवपुरी को तत्काल भुगतान हेतु मांग पत्र प्रस्तुत करने का निर्णय लिया गया। श्री मुन्नालाल शर्मा एवं श्री द्वारिका प्रसाद शर्मा से.नि. सीएमओ को 90 प्रतिशत पेंशन भुगतान के संबंध में पत्राचार करने हेतु निर्णय लिया गया। बैठक में वार्षिक सदस्यता शुल्क 200/- रूपए निर्धारित किये गये, जो आज उपस्थित सभी ने जमा कराये गये। संघ की बैठक प्रतिमाह करने का निर्णय लिया गया। जिससे पेंशनर की समस्याओं का निराकरण हो सके।















सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें