ऋषि शर्मा की रिपोर्ट
शिवपुरी। एसपी अमन सिंह की टीम लगातार कामयानी हासिल कर रही है। आज मंगलवार को कोतवाली पुलिस ने एक कार सवार से तेईस लाख की चेन ओर आई फोन लुटने वालों को मय चेन गिरफ्तार किया है। टी आई कृपाल सिंह ने बताया कि बीती दो तारीख को आरोपी कोमल रजक, कल्ला जाटव ने फरियादी पीयूष गोस्वामी से कार रोककर उसकी सोने की चेन ओर अन्य सामग्री लूटी थी जिसे लेकर एसपी अमन सिंह, एएसपी सुधीर मुले, एसडीओपी संजय चतुर्वेदी ने जल्द खुलासे के निर्देश दिए। तत्परता से तीन टीम लगाई गई जिसमें तिकोनिया पार्क पर दो संदिग्ध को पकड़ा जिन्होंने अपना नाम कोमल, कल्ला बताया।कड़ाई से पूछताछ की तो लुट करना स्वीकार किया। बाद में माल बरामद किया गया। कोतवाली पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर किया पकड़े आईफोन मोबाइल, सोने की चैन 3 तोला कुल कीमती 250000रु. के लूट करने वाले , नशे के लिए करते थे लूट
कल दिनांक 02.12.24 को थाना कोतवाली पर फरियादी पीयूष गोस्वामी पुत्र गोपालपुरा गोस्वामी उम्र 30 साल निः नवाब साहब रोड शिवपुरी ने थाना पर रिपोर्ट किया कि दिनांक 01.12.24 को रात्रि करीबन 11 बजे के समय वह अपने दोस्त राहुल परिहार के साथ फतेहपुर तिराहा सरस्वती विद्यापीठ स्कूल की तरफ कार से जा रहे थे तभी अज्ञात दो व्यक्तियो ने कार रोककर चाकू की नोक पर धमकाकर आईफोन मोबाइल, सोने की चैन 3 तोला कुल कीमती 250000रु. की लूट कर भाग गये जो फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना कोतवाली पर अप()क्रा) 749/24 धारा 309 (4) बीएनएस का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया अपराध की गंभीरता को देखते हुये अज्ञात आरोपीगण को शीघ्र पकडने हेतु पुलिस अधीक्षक जिला शिवपुरी अमन सिंह राठौड ने आदेशित किया गया जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मूले एव नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के मार्ग निर्देशन में कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड ने अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी हेतु अलग-अलग टीम बनायी गयी एवं शहर के विभिन्न स्थानों के 50 से अधिक सीसीटीव्ही कैमरे चैक किये गये एवं आरोपी के मूवमेन्ट का पता किया गया जो घटना को क्रमबध्द जोडकर कडी-कड़ी से तैयार की गयी तो दिनांक 02.12.24 को मुखबिर सूचना के आधार पर मटका पार्क के सामने फतेहपुर रोड शिवपुरी से आरोपीगण पवन रजक पुत्र दयाराम रजक उम्र 27 साल नि० फतेहपुर एवं राहुल उर्फ लल्ला जाटव पुत्र रामसिंह जाटव उम्म्र 20 साल नि० फतेहपुर को गिरा किया गया आरोपीगण ने उक्त घटना घटित करना स्वीकार किया एवं आरोपीगण से घटना में प्रयुक्त एक चाकू एवं लूटे गये आईफोन मोबाइल व सोने की चैन 3 तोला कुल कीमती 250000रु को जप्त किया गया व गिर) आरोपीगणो से अन्य अपराधो के संबंध में पूछताछ की जा रही है थाना कोतवाली पुलिस ने आरोपगण को 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर लूटा गया पूरा माल बरामद किया गया है।
सराहनीय भूमिकाः.
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली निरीक्षक कृपाल सिंह राठौड, उनि रामेन्द्र सिंह चौहान, उनि. सुमित शर्मा, प्र0आर0 142 नरेश यादव, प्र.आर. 790 देवेन्द्र पाराशर, प्र.आर. 592 जितेन्द्र करारे, प्र.आर. 711 भानवती उइके, आर0 राहुल कुमार, आर० सुमित सेंगर, आर0 709 शिवांशु यादव, आर० बृजेश जादौन, आर. 431 सलमान खान, प्र. आर. चालक इन्द्रपाल सिंहविशेष भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें