दिल्ली। राजस्थान के जयपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में केंद्र तथा मध्यप्रदेश और राजस्थान की सरकार के बीच 'पार्वती- कालीसिंध- चंबल नदी जोड़ो परियोजना की त्रिपक्षीय अनुबंध प्रक्रिया संपन्न हो गई है। केंद्रीय मंत्री द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस पहल का स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री मोदी तथा राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को धन्यवाद दिया है।
सिंधिया ने ट्वीट कर इस परियोजना को मालवा- चंबल क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक सौगात बताया है। गौरतलब है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया 'पार्वती- कालीसिंध- चंबल परियोजना' को शुरू किए जाने के पक्षधर रहे हैं। इस प्रोजेक्ट को शुरू कराने के लिए उनके द्वारा पूर्व में कई प्रयास किए गए ताकि प्रदेश के किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध हो सके।
6 लाख हेक्टेयर से ज्यादा कृषि भूमि होगी सिंचित
बता दें कि 72 हजार करोड़ की लागत से शुरू होने जा रही इस परियोजना से मध्यप्रदेश के 11 जिलों की 6 लाख हेक्टेयर से ज्यादा कृषि भूमि सिंचित होगी। इसके अलावा 40 लाख से अधिक आबादी को पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। मध्यप्रदेश के मालवा और चंबल के क्षेत्र के लाखों किसान इस परियोजना के माध्यम से लाभान्वित होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें