Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका न्यूज: संचार एवं सूचना प्रोद्यौगिकी संस्थान दूरसंचार वाहिनी में हुआ कार्यक्रम

रविवार, 8 दिसंबर 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। शहर में स्थित सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा अंतर सीमांत AIPDM DUTY MEET-COMPUTER AWARENESS एवं ESTABLISHMENT OF TACTICAL NETWORK FOR COMBAT COMMUNICATION REQUIREMENT प्रतियोगिता का आयोजन दिनाँक 02/12/2024 से 06/12/2024 तक किया गया। जिसका समापन समारोह श्री० महेश कलावत, उप महानिरीक्षक, संचार एवं सूचना प्रोद्यौ० संस्थान एवं दूरसंचार वाहिनी की अध्यक्षता में किया गया। इस समारोह में श्री० पीयूष कुशवाहा, सेनानी एवं श्री० भरत बालकृष्ण वेरूलकर, द्वितीय कमान, सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान तथा दूरसंचार वाहिनी, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के समस्त अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी व हिमवीर एवं अन्तर सीमांत प्रतियोगिता में भा०ति०सी०पु०बल के विभिन्न सीमांत मुख्यालयों से आये हुए प्रतिभागी उपस्थित हुए। इन प्रतियोगिताओं के भव्य समापन समारोह के दौरान समस्त सीमांत व परिक्षेत्रों की टीमों द्वारा उत्साहपूर्वक भव्य मार्च पास्ट किया गया। इन प्रतियोगिताओ के विजेता प्रतिभागियों को स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक एवं विजेता व उप विजेता टीमों को ट्रॉफी मुख्य अतिथि द्वारा प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त दोनो प्रतियोगिताओं में से एक-एक प्रतिभागियों को BEST-PARTICIPENT चयनित किया गया है जिसको स्मृति चिन्ह प्रदान कर अलग से सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि द्वारा उपस्थित अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों, जवानों एवं सीमान्त मुख्यालयों से आये हुए प्रतिभागियों को शुभकामनायें एवं धन्यवाद दिया जिनके द्वारा बिना किसी भेदभाव व सच्ची खेल भावना से इस प्रतियोगिता में भाग लिया एवं अनुशासन बनाये रखा। साथ ही सभी निर्णायक मण्डली, अम्पायर एवं अधिकारियों का भी आभार व्यक्त किया जिन्होनें इन प्रतियोगिताओं को निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने में अहम भूमिका निभाई है।














कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129