शिवपुरी। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं मेसर्स समाधिया कॉर्पोरेशन के प्रोपराइटर डॉक्टर राकेश समाधिया अपनी पत्नी श्रीमती शारदा समाधिया के साथ डेढ़ माह बाद ब्रिटेन की विदेश यात्रा कर अपने देश भारत लौट आए हैं। आज सुबह इलेक्ट्रिक व्हीकल के शोरूम पर परिवार एवं मित्रो द्वारा उनका स्वागत किया गया। बता दें कि श्री समाधिया की होनहार बिटिया ब्रिटिश एयरवेज लंदन में कार्यरत है, और जब उसने बुलाया तो माता पिता डॉक्टर राकेश शारदा समाधिया विदेश पहुंचे। आज वापसी पर स्वागत हुआ। श्री समाधियां ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि विदेश में भारतीयों के लिए लोगों की भावना में बदलाव हुआ है। विदेशी आज हम भारतीयों के कल्चर एवं संस्कृति को अपना रहे हैं। भारत के विकास की गति को अपना रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व को भी वहां रह रहे NRI खूब पसंद कर रहे हैं। हमें ब्रिटेन में अपनत्व का अहसास हुआ भारतीय मूल के लोगों से मिलकर काफी अच्छा लगा। आपको बता दे कि शिवपुरी निवासी श्री समाधिया की सबसे छोटी बिटिया शिवपुरी के एक स्कूल से पासआउट होकर ब्रिटिश एयरवेज लंदन में कार्यरत है। उसी के बुलावे पर श्री समाधिया लन्दन, स्कॉटलैंड आदि जगहों पर घूमकर लौटे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें