शिवपुरी 15 दिसम्बर 2024। पोहरी विकासखंड के धौरिया ग्राम में रहने वाले 4 वर्षीय एक मासूम ने खेल खेल में सल्फास का सेवन कर लिया। परिजनों ने गंभीर हालत में उसे जिला चिकित्सालय शिवपुरी में भर्ती कराया जहां शिशुरोग चिकित्सक डॉ नीता सिंह सहित चिकित्सकीय स्टाफ द्वारा किए उपचार उपरांत बच्चा पूर्ण रूप से स्वस्थ्य होने पर चिकित्सकों ने उसे डिसचार्ज कर दिया। इस उपलब्धि पर सीएचएचओ डॉ संजय ऋषीश्वर ने सिविल सर्जन सहित चिकित्सकीय दल को शुभकामनाएं प्रेषित की है।
उल्लेखनीय है कि जिला चिकित्सालय शिवपुरी में गंभीर रोगियों के उपचार की दिशा में नई नई उपलब्धि प्राप्त हो रही है। जहां पिछले दिनों सर्जरी विभाग ने बडे आपरेशन जिला चिकित्सालय में कर उपलब्धि हासिल की वहीं शिशु रोग विभाग ने गत् दिवस 8 दिसम्बर 2024 को 4 बर्ष के मासूम देवांश धाकड पुत्र भागीरथ धाकड उम्र 4 बर्ष नवासी ग्राम धौरिया विकासखंड पोहरी ने घर में रखा सल्फास का चूर्ण खेल-खेल में पाउच से निकालकर चाट लिया। जिसके उपरांत बच्चे की हालत बिगडने पर उसे जिला चिकित्सालय शिवपुरी के पीआईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया जहां शिशुरोग चिकित्सक डॉ. नीता सिंह द्वारा देवांश का उपचार प्रारंभ किया गया और बडी ही मशक्क के बाद बच्चे की जान बचाने में सफला प्राप्त की। बच्चे के पूर्ण स्वस्थ्य होने पर 10 दिसम्बर 2024 को बच्चे को डिसचार्ज कर दिया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर ने जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ वीएल यादव सहित चिकित्सकों एवं चिकित्सकीय स्टाफ को निरंतर उपलब्धि प्राप्त करने पर शुभकामनाएं प्रदान की है।
सदैव रखिए सावधानी
डॉक्टरों ने ग्रामीणों को सलाह देते हुए कहा कि खेती में कीट नाशक का उपयोग आवश्यक तो है लेकिन हमें चाहिए कि उसे बच्चों की पहुंच से सदैव दूर रखें। सल्फास जैसे अत्यंत घातक जहर के सेवन से किसी की भी जान जा सकती है, इसलिए सदैव अलर्ट रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें