सुनील माथुर की रिपोर्ट
शिवपुरी। शिवपुरी से बैराड़ की तरफ जा रहे पल्सर बाइक सवार अग्नि दुर्घटना में तब बाल बाल बच गए जब सड़क पर फर्राटा भरती उनकी बाइक में अचानक आग लग गई। जैसे ही बाइक से धुआं निकला बाइक सवारों ने छलांग लगा दी जिससे बाइक दूर जाकर जल उठी लेकिन बाइक सवार बाल बाल बच गए। बता दें कि आज बुधवार की दोपहर जब बाइक पर सवार होकर लवकुश जाटव ग्राम एसवाया की तरफ जा रहा था। उसी दौरान बाइक में अज्ञात कारण से आग लग गई। बाइक चालक ने बाइक से कूद कर जैसे-तैसे अपनी जान बचाई। इसके कुछ देर में बाइक जलकर पूरी तरह से ख़ाक हो गई। (देखिए ऐसे जल गई पल्सर बाइक)चलती बाइक में आग किन कारणों से लगी इसकी असल वजह फिलहाल सामने नहीं आ सकी है। बाइक चालक ने आगजनी की सूचना बैराड़ पुलिस में दर्ज कराई है। बाइक एसवाया गांव निवासी अरविन्द रावत की बताई जा रही है जो अपने दोस्त लव कुश के साथ किसी काम से बाइक पर सवार होकर बैराड़ जा रहा था। तभी सांपरारा गांव के पास बाइक में पहले एकाएक चिंगारी उठी, फिर बाइक से आग की लपटें उठने लगी। जिसे देख बाइक चालक घबरा गया और बाइक की रफ्तार धीमी कर चलती बाइक से कूदकर खुद को बचाया। बाइक एक साल पहले खरीदने की बात सामने आई है जो आज आग में जल गई।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें