
#धमाका बड़ी ख़बर: जिला कलेक्टर रवीन्द्र कुमार ने तीखी सर्दी और बर्फीली हवाओं के मद्दे नजर जिले के निजी, सरकारी स्कूलों में 16, 17 जनवरी का अवकाश घोषित किया
शिवपुरी। जिला कलेक्टर रवीन्द्र कुमार ने तीखी सर्दी और बर्फीली हवाओं के मद्दे नजर जिले के निजी, सरकारी स्कूलों में 16, 17 जनवरी का अवकाश घोषित किया है। बच्चों ने कहा थैंक्यू कलेक्टर अंकल। जारी आदेश में शिवपुरी जिले में मौसम की अत्यधिक प्रतिकूलता (शीतलहर घना कोहरा तथा वर्षा की संभावना) के कारण छात्रों के स्वास्थ्य को दिष्टगत रखते हुये जिले में संचालित समस्त शासकीय/अशासकीय/सी.बी.एस.ई/ आई.सी.एस.ई एवं शासन द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालयों के.जी/ नर्सरी आदि से 8 वी तक की कक्षाओ हेतु दिनांक 16/01/2025 तथा 17/01/2025 का छात्रों के लिए अवकाश घोषित किया जाता है। शिक्षक विद्यालय में उपस्थित होकर विद्यालयीन कार्यों को संपादित करेगे। परीक्षाएँ यथावत संचालतित रहेंगी।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें