शिवपुरी। शहर की प्रतिभाशाली बिटिया भूमिका सिंघल ने इंदौर में अबाकस की नेशनल चैंपियन प्रतियोगिता 2024 National level Abacus competition 2024 में चैंपियन Champion ट्रॉफी व शुभी सिंघल ने 1st रनर अप runner up ट्रॉफी प्राप्त की है। बता दें कि भूमिका सिंघल और शुभी सिंघल दोनों सगी बहने हैं और शगुन वाटिका के संचालक दिलीप सिंघल उर्फ़ मोनू भैया व रेणु सिंघल की बेटियां हैं। विगत 3 वर्ष पूर्व उनकी सबसे बड़ी बेटी नीति सिंघल ने भी मास्टरमाइंड अबाकस की नेशनल चैंपियन का खिताब जीता था।
दोनों बेटियां master mind abacus शिवपुरी की छात्रायें है। उनकी इस जीत में मास्टरमाइंड अबाकस शिवपुरी की संचालिका श्रीमती संगीता अग्रवाल की विशेष भूमिका रही है।
इस खिलाड़ी ने भी मारी भांजी

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें