शिवपुरी। लगातार सुर्खियों में रहने वाली नगरपालिका मेडिकल कॉलेज के पास 354 प्लॉट बेचकर अपनी खराब आर्थिक हालत सुधारने की तैयारी में है। इसके लिए नपा ने शहर के मेडिकल कॉलेज के समीप अपनी 31 बीघा जमीन को प्लॉट के रूप में बेचने की प्लानिंग की है। उसे 57 करोड़ 72 लाख रुपए की आय होने की उम्मीद है। दरअसल इसी भूमि को नगर पालिका 354 प्लॉटों में बेचने वाली है। इस प्रोजेक्ट पर नगर पालिका 10 करोड़ रुपए खर्च करेगी साथ ही यह सभी प्लॉट टाउन एंड कंट्री व रैरा से पास होंगे, जिससे इन प्लॉटो पर आसानी से बैंक या अन्य किसी फाइनेंस कंपनी से लोन मिल सकेगा।
ऐसे कटेंगे प्लाट
इन प्लॉट्स में 251 एलआईजी 900 वर्ग फीट, 102 एमआईजी 1500 वर्ग फीट साइज के प्लॉट की कीमत 1500 रुपए वर्ग फीट रखी गई है। नगर पालिका ने 354 में से 100 प्लॉटो के लिए टेंडर जारी भी कर दिए है। इनमें 60 एलआईजी व 40 एमआईजी प्लॉट शामिल है। उनमें एलआईजी 200 वर्ग फीट प्लॉट की बेसिक कीमत 13 लाख 50 हजार रुपए और एमआईजी 1500 वर्ग फीट प्लॉट की बेसिक कीमत 22 लाख 50 हजार रुपए होगी। इन प्लॉटों को खरीदने के लिए क्रेता को टेंडर डालते समय प्लॉट कीमत की 10 फीसदी राशि, टेंडर निकलने के 11 दिन बाद 25 फीसदी राशि व 4 महीने बाद शेष बची हुई राशि का भुगतान करना होगा। बता दें कि नगर पालिका ने उस भूमि का समतलीकरण शुरू कर दिया है। साथ ही नगर पालिका इन प्लॉट का विक्रय करने से पहले यहां पर रोड, नाली, पानी की पाइप लाइन, सीवर की लाइन, बिजली के पोल, समतलीकरण, सेप्टिक टैंक, बच्चों को खेलने के लिए एक पार्क व चारों तरफ से बाउंड्री वॉल बनाकर देगी ऐसा दावा किया जा रहा है। बता दें कि वर्ष 2017 में भी नगर पालिका ने इस जमीन को बेचने के लिए 750 रुपए वर्ग फीट में प्लॉटों के टेंडर लगाए थे, लेकिन उस समय मेडिकल कॉलेज निर्माणाधीन था और आसपास डवलपमेंट भी कम था, इस कारण से तब किसी ने इस जमीन को खरीदने में रुचि नहीं दिखाई थी।
लेकिन आज इस क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज, प्रधानमंत्री आवास, सीएम राइज स्कूल, नर्सिंग हॉस्टल, पाम पार्क व हाउसिंग बोर्ड की कॉलोनी है। जबकि इससे कुछ दूर पर अब तहसील, एसडीएम कार्यालय व मजिस्ट्रेट कॉलोनी भी पहुंच गई है। आने वाले समय में इसी क्षेत्र में कलेक्टर व एसपी कार्यालय भी पहुंचेगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें