शिवपुरी। नगर पालिका ने पूर्व सांसद केपी यादव की सांसद निधि से प्रदान किए गए टैंकर पर चार नंबर लिखने वाले पेंटर के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है। बता दें कि
शिवपुरी नगर पालिका को सांसद निधि से 10 टैंकर प्रदान किए गए थे। उन टैंकरों पर टैंकर क्रमांक अंकित करने और नगर पालिका परिषद शिवपुरी लेखन करने के लिए पेंटिंग करने का कार्य दिया गया था। यह कार्य न्यू ब्लॉक शिवपुरी के नवीन शर्मा को दिया गया था। नवीन शर्मा द्वारा टैंकर पर गलत पेंटिंग कर लोक संपत्ति को विकृत किया गया है। टैंकर पर पुनः पेंटिंग होने से लोक संपत्ति एवं शासकीय धन की हानि हुई है। संबंधित पेंटर द्वारा टैंकर पर अशोभनीय पेंटिंग कर नगर पालिका परिषद की छवि को धूमिल किया गया है। इस पर नगर पालिका सीएमओ इशांक धाकड़ द्वारा पेंटर के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है।










सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें