#धमाका बड़ी खबर: तीन थानों की पुलिस के साथ ट्रैफिक पुलिस ने पकड़ी 40 से अधिक पटाखा फोड़ने वाली बुलेट, ठोके चालान, पहलवान लिखी फॉर्च्यूनर गाड़ी से निकाला हूटर, लोग बोले लो निकल गई पहलवान की पहलवानी
शिवपुरी। शहर में पटाखा फोड़ने वाली बुलेट ने लोगों का जीना हराम कर रखा है। लंबे समय से इस तरह की अराजकता फैलाने वाले बुलेट सवार पुलिस के फंदे में नहीं आए थे।आज थाना यातायात, थाना
कोतवाली, थाना देहात एवं थाना फिजिकल ने एक साथ मिलकर अभियान छेड़ा तो नतीजे में 40 से अधिक पटाखा
फोड़ने वाली बुलेट हाथ लगी। जिनके साइलेंसर निकाले गए, चालान किए गए और चेतावनी दीकि अबकी बार लगा मिला तो वाहन जब्त करके कोर्ट में चालान पेश किया जाएगा।
पहलवान लिखी फॉर्च्यूनर गाड़ी से निकलवाया हूटर
एक पहलवान लिखी हुई फॉर्च्यूनर गाड़ी से हूटर निकालकर कारवाई की गई। मौके पर ही लोग बोले लो निकल गई पहलवानकी पहलवानी।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें