
#धमाका न्यूज: द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया संसदीय दौरे पर 8 को आएंगे, 9 को टाइगर सफारी के लिए जीप भेंट करेंगे, नक्षत्र गार्डन में बूथ कार्यकर्ताओं को करेंगे सम्मानित, चंदेरी, अशोकनगर, गुना भी जायेंगे
शिवपुरी। देश के दूरसंचार केंद्रीय मंत्री द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया संसदीय इलाके में 8 जनवरी को आएंगे। दिल्ली से चलकर रात 8 बजे ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर आएंगे। सीधे शिवपुरी रवाना होंगे। तदोपरांत रात 10 बजे श्री राम कॉलोनी, 10.15 बजे गौतम बिहार कॉलोनी, 10.25 बजे पुलिस कंट्रोल रूम के पास जाएंगे। इसके बाद बॉम्बे कोठी में रात्रि विश्राम के बाद 9 जनवरी की सुबह 10 बजे माधव नेशनल पार्क को सांसद निधि से प्रदान की जा रही टाइगर सफारी के लिए जीप का उदघाटन करेंगे। सुबह 11.15 बजे नक्षत्र गार्डन में विधानसभा स्तरीय बूथ कार्यकर्ता सम्मान समारोह में शामिल होंगे। उपरांत 1.30 बजे बुडाडोंगर, बदरवास की बाँस खेड़ी 3 बजे, 4 बजे खरैह में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन में शामिल होंगे, इसके बाद रन्नौद होते हुए 5.45 बजे पिछोर विधानसभा स्तरीय बूथ कार्यकर्त सम्मान समारोह में शामिल होकर 8.45 बजे चंदेरी जाएंगे। रात्रि विश्राम के बाद 10 जनवरी की सुबह 9.45 बजे चंदेरी में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन करके 1.15 बजे अशोकनगर में कस्तूरी गार्डन जायेंगे। 3 बजे अशोकनगर में बीना अशोकनगर मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। अन्य योजनाओं का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद 5.30 बजे गुना आयेंगे। स्थानीय कार्यक्रम का सिलसिला जारी रखते हुए रात्रि विश्राम गुना में करेंगे। अगले दिन भी गुना के कार्यक्रम में शामिल होकर शाम 4.30 बजे भोपाल जाएंगे। रात 10 बजे भोपाल एयरपोर्ट से दिल्ली प्रस्थान करेंगे।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें