नक्षत्र गार्डन में कार्यकर्ता सम्मेलन
गुरुवार को प्रातः 10 बजे से माधव राष्ट्रीय उद्यान में टाइगर सफारी वाहनों का उद्घाटन करने के बाद दोपहर 11.15 बजे नक्षत्र गार्डन में कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेंगे।
बदरवास महिला सम्मेलन में होंगे शामिल
इसके बाद थीम रोड बडोदी, शिवपुरी का भ्रमण उपरांत दोपहर 2 बजे बुडाडोंगर, बदरवास में महिला सम्मेलन में भाग लेंगे और परिधान प्रशिक्षण एवं उत्पादन केंद्र का शिलान्यास करेंगे। दोपहर 3.30 बजे बांसखेड़ा पहुंचेंगे। शाम 4.15 बजे खरेह, कोलारस पहुंचकर क्रिकेट मैच समापन कार्यक्रम में भाग लेंगे। शाम 6 बजे से पिछोर छत्रसाल स्टेडियम में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके उपरांत चंदेरी के लिए प्रस्थान करेंगे। उनके साथ सभी कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर साथ रहेंगे।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा बयान
आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा पर मिली अकूत संपत्ति मामले में दिग्विजय सिंह के ज्योतिरादित्य सिंधिया पर आरोपों को लेकर कहा, ये कोई नई बात है क्या, दिग्विजय सिंह जी की जिंदगी चली गई है मेरे पूज्य पिता जी और मुझे टारगेट करते करते, मैंने कभी राजा साहब को टारगेट नहीं किया,आज भी मिलता हूं,मैं प्रणाम करता हूं, जिसकी विचारधारा जो हो,
उसके आधार पर वह अपनी लाइन खींचे,
मेरी लाइन है जनता की सेवा करना,
वो मेरा टारगेट है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें