* वरिष्ठ पत्रकार, लेखक प्रमोद भार्गव, मामा का धमाका डॉट कॉम के चीफ एडिटर विपिन शुक्ला, पत्रकार मुकेश जैन थे मुख्य अतिथि
* पत्रकार आरती जैन, किरण शर्मा रहे मौजूद
शिवपुरी। जिले के वरिष्ठ पत्रकार स्व.जय किशन शर्मा की स्मृति में द्वितीय बार जिला स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन पोलो ग्राउंड में किया जा रहा है। जिसका समापन 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती के दिन किया जाएगा। उक्त आयोजन के दूसरे दिन क्रिकेट मैच के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार, लेखक प्रमोद भार्गव, ने मामा का धमाका डॉट कॉम के चीफ एडिटर विपिन शुक्ला और पत्रकार मुकेश जैन थे। जबकि पत्रकार आरती जैन, किरण शर्मा, पत्रकार और टूर्नामेंट के आयोजक लालू शर्मा, कोच कमल शेरा मौजूद थे। उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि भार्गव ने पत्रकार जयकिशन के व्यक्तिव पर प्रकाश डाला। उनके पुत्र लालू की तारीफ करते कहा कि सही मायने में उनके पिता के लिए ये श्रद्धांजलि है। उन्होंने आयोजन के विभिन्न विषयों पर बात की। साथ ही कहा कि खेल का समापन 12 जनवरी को है यानि स्वामी विवेकानंद जयंती जिन्होंने युवाओं को खेलों की प्रेरणा दी।इस अवसर पर पत्रकार विपिन शुक्ला मामा ने कहा कि स्वर्गीय जयकिशन हमारे अभिन्न साथी थे। उन दिनों मुश्किल से दस साथी पत्रकार जगत में होते थे। उनमें शर्मा शामिल थे। पत्रकार भार्गव के मार्गदर्शन में हम सभी तभी से अब तक काम करते आ रहे हैं। पत्रकार जैन ने भी अपने विचार रखे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें