शिवपुरी । मध्यांचल ग्रामीण बैंक पैंशनर्स समन्वय समिति इकाई शिवपुरी के द्विवार्षिक चुनाव रविवार दिनांक 12 जनवरी 2025 को स्थानीय दुर्गा मठ में वार्षिक साधारण सभा की बैठक संपन्न हुई जिसमें समिति के अधिकांश सदस्यों ने भागीदारी की । जिसमें विभिन्न प्रस्ताव पास किए गए । तथा नवीन कार्यकारिणी का गठन सभापति एवं चुनाव संचालन समिति की देखरेख में सर्व सम्मति से निम्न पदाधिकारी चुनें गये । जिसमें संरक्षक श्री वी डी श्रीवास्तव एवं दिनेश वशिष्ठ अध्यक्ष - श्री बी डी गुप्ता, कार्य कारी अध्यक्ष श्री मुकेश टंडन, उपाध्यक्ष श्री एम पी व्यास, महासचिव श्री आर के दुबे, सहायक सचिव श्री दिनेश गुप्ता, संगठन सचिव श्री एस एन दीक्षित, मीडिया प्रभारी श्री सिराज खान के अतिरिक्त श्री रामबाबू शर्मा, वाय के जैन, सुभाष चन्द्र ढींगरा, श्रीराम साहू, बलराम चंदौरिया , के पी भार्गव कार्य कारिणी सदस्य चुने गये ।
वार्षिक साधारण सभा की बैठक अत्यंत सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई । उपस्थिति सदस्यों द्वारा नवीन पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया व अपनें अपने विचार व्यक्त किए गए ।अंत में स्वल्पाहार उपरांत बैठक समाप्त की गई ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें