Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका बड़ी खबर: "केंद्रीय मंत्री द ग्रेट ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना-रुठियाई मेमू ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, लंबे समय से चली आ रही मांग को किया पूरा"

शुक्रवार, 10 जनवरी 2025

/ by Vipin Shukla Mama
* अशोकनगर रेलवे स्टेशन से ट्रेन को किया रवाना
* हफ्ते में सातों दिन चलेगी ट्रेन, रोड से 6 घंटे का सफर अब 3.5 घंटे में होगा पूरा
शिवपुरी। केंद्रीय मंत्री द ग्रेट ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना अशोकनगर क्षेत्र को एक बड़ी को सौगात देते हुए आज गुना-रुठियाई मेमू ट्रेन सेवा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अशोकनगर और गुना की जनता को प्रणाम करते हुए कहा कि आज मेरे संसदीय क्षेत्र के लिए एक ख़ास दिन है, जिस क्षेत्र के विकास के लिए मैंने और मेरे परिवार ने अपने जीवन का हर पल समर्पित किया है आज वह प्रगति के नए पथ पर अग्रसर है।
रेलवे से मेरा भावनात्मक संबंध है
केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिय ने कहा कि रेलवे विभाग के साथ मेरा भावनात्मक संबंध है, मेरे पूज्य पिताजी श्री माधव राव सिंधिया ने इस देश में रेल की सुविधा के ट्रैक के लिए, एक-एक यात्री की सुविधा के लिए जी-जान लगाई थी, सन् 1984 में जब सब लोग कहते थे गुना-इटावा लाइन
सपना है, तब मेरे पिताजी गुना इटावा-रेलवे लाइन को स्वीकृति दिलवाई थी। 2012 में , तत्कालीन मंत्री श्री पीयूष गोयल जी की मदद से मैंने ग्वालियर से श्योपुर की लाइन को 2 हजार करोड़ स्वीकृत करवाई थी, और अब आने वाले समय में केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी की मदद से हम कोशिश करेंगे कि ग्वालियर श्योपुर की लाइन को हम कोटा तक ले जाएं। 
रूठियाई अब बस 3.5 घंटे में पहुंच जाएंगे आप: सिंधिया
केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने मंच से जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आपकी मांग को सर आँखों पर रखते हुए आज हमने इसे पूरा किया है। अब गुना तक आने वाली मेमू ट्रेन रुठियाई तक आएगी - जिससे मेरे गुना एवं अशोकनगर वासियों को आवाजाही में सुविधा मिलेगी। पहले रुठियाई से बीना जाने के लिए बस या अपनी
गाडी से 6 घंटे का सफर करना पड़ता था। पर अब नहीं - आज से रुठियाई और बीना के बीच चलने वाली इस ट्रेन से 3.5 घंटे में यह सफर कर पाएंगे - मतलब आपके सफर का समय करीब-करीब 50% कम जाएगा। यह यात्रा सुलभ होगी, सुरक्षित होगी और किफायती होगी , इस नयी पहल से यात्रियों को आवागमन में सहूलियत होगी, रेल कनेक्टिविटी के ज्यादा अवसर प्राप्त होंगे, व्यवसाय, रोजगार एवं पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
केंद्रीय रेल मंत्री को मंच से दिया धन्यवाद
रेलवे विभाग ने इस अंचल के विकास में सदा एक नई कड़ी जोड़ी है, मैं केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी का भी दिल की गहराइयों से धन्यवाद करता हूँ जिन्होंने मेरे अनुरोध पर इस मांग को पूरा किया। 
सातों दिन चलेगी मेमू, इंदौर से जुड़ा होगा और मजबूत
यह सेवा हफ्ते में सातों दिन चलेगी, इस नयी पहल से यात्रियों को आवागमन में सहूलियत होगी। बता दें की रूठियाई से इंदौर के लिए अनेक ट्रेन चलती है और अब जब गुना एवं अशोकनगर की जनता आसानी से रूठियाई पहुंचेगी तो वह आगे इंदौर भी आसानी से जा पाएगी।
रेल सुविधाओं का विस्तार, मोदी सरकार की पहचान
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय रेल निरंतर चहुंमुखी विकास के पथ पर अग्रसर है। केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने बताया की गुना, अशोकनगर, और शिवपुरी रेलवे स्टेशन पर कुल रू 90 करोड़ के विकास कार्य चल रहे हैं। इसी के साथ मंत्री सिंधिया ने बताया कि अशोकनगर के लिए केंद्रीय विद्यालय स्वीकृत हुआ है, एग्रीकल्चर कॉलेज आने वाला है, 5G इंटेलिजेंट विलेज आदि।












कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129