ग्वालियर/भिण्ड। कृष्ण कुमार थापक को रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय, रायसेन, भोपाल से "पद्मा शर्मा के साहित्य में सामाजिक सरोकारों का अनुशीलन" शीर्षक पर हिन्दी विषय में पी-एच डी की शोध उपाधि प्राप्त हो गयी है। कृष्ण कुमार थापक शासकीय महर्षि अरविन्द महाविद्यालय गोहद भिण्ड में हिन्दी विषय में अतिथि विद्वान हैं। उन्होंने शोधकार्य डॉ संगीता पाठक मैडम के मार्गदर्शन में पूर्ण किया। कृष्ण कुमार के पिता श्री रमेश चन्द्र थापक एवं मां श्रीमती लक्ष्मी देवी थापक ने शुभकामनाएं दी हैं।
इस अवसर पर डॉ. आशाराम सगर प्राचार्य, डॉ. महेंद्र सिंह परिहार, प्रो. राकेश शर्मा, डॉ. विकास छारी, डॉ. परदीप यादव, डॉ. लता धनेलिया, डॉ संजय गुप्ता, डॉ. मनोज शर्मा, श्रीमती शिवानी सिघई, श्री हरिओम थापक, डॉ. दीपिका गायके, श्री महेश कुशवाह, श्री रामपाल सिंह भदौरिया, श्री कृष्णकांत गुप्ता, श्री शैलेन्द्र थापक श्री अनुपम ऋषीश्वर, श्री देवेंद्र थापक, श्री राहुल सिंह कुशवाह, श्री कपिल बाथम आदि ने बधाई दी।
डॉ पद्मा शर्मा एम एल बी महाविद्यालय ग्वालियर में हिन्दी की प्राध्यापक हैं। उनके साहित्य पर शोधार्थी जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर, महाराजा छत्रसाल विश्वविद्यालय छतरपुर, विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन तथा अन्य विश्वविद्यालयों से भी शोधकार्य कर रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें