नगाड़े की थाप, और मटकी ने दिखाया मालवा का रंग
शिवपुरी। एकतारा - द नाद ऑफ बुंदेलखंड संस्था के कलाकारों ने रविवार 12.01.2025 को संस्कृति विभाग म. प्र. एवं आदिवर्त संग्रहालय खजुराहो द्वारा आयोजित देशज महोत्सव में मालवा के प्रसिद्ध मटकी नृत्य की सफलतम प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्र मुग्ध किया, इस 20 मिनट की प्रस्तुति में कलाकारों ने मालवा क्षेत्र की हल्दी, मेंहदी, विवाह एवं कन्या की विदाई को नृत्य के एक अलग अंदाज में प्रस्तुत किया, इस नृत्य में मटकी, आग, डोली, दुलदुल घोड़ी इत्यादि मुख्य आकर्षणका केंद्र रहे, कलाकारों द्वारा 20 दिन में इस नृत्य को तैयार किया गाया। इस नृत्य का निर्देशन दिव्या सिंह चौहान द्वारा किया गया, नृत्य की मुख्य भूमिका में कनिका श्रीवास्तव, मुस्कान लिखार, रौनक शर्मा, खुशी सूर्यवंशी, हर्षिता पॉल, सोनाली जैन, कामाक्षी शर्मा, यशी दुबे, आम्रपाली अंभ रहे, संगीत की भूमिका में अनुनय शर्मा, अक्षत मिश्रा, विनीत चक्रवर्ती, पल्लवी द्विवेदी, ईशा गुप्ता इत्यादि कलाकार रहे। इस नृत्य में मुख्य रुप से हरमोनियम, ढोलक, ताशा, नगाड़ा, मंजीरा, घुंघरू इत्यादि वाद्यों का प्रयोग किया जाता है।
