Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका डिफरेंट खबर: यातायात माह, ट्रैफिक सुधार की अलख जगा रहे रणवीर ने निकाली रैली, कोर्ट रोड के बर्तन वालों से लेकर हाथ ठेलों को दी चेतावनी, बाइक पर तीन बिठाने वालों को पढ़ाया नियम का पाठ

सोमवार, 20 जनवरी 2025

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। शहर में सड़कों पर हाथ ठेले न लगे, जाम न लगे, उनके बाकायदा पंजीयन किए जाएं, स्थान तय किए जाएं ये सीधी जिम्मेदारी तो वैसे 39 पार्षद की फौज वाली नगर पालिका शिवपुरी की है, लेकिन मजाल क्या कभी शिवपुरी की बिगड़ी व्यवस्था बनेगी ? लेकिन ट्रैफिक पुलिस जरूर इस दिशा में लगातार प्रयास करती रहती है। आज सोमवार को यातायात माह के क्रम में ट्रैफिक प्रभारी रणवीर यादव, नीतू अवस्थी यातायात पुलिस के साथ सड़क पर निकले। उनके साथ उत्कृष्ट छात्रावास टीवी टावर एवं जनजातीय छात्रावास विवेकानंद कॉलोनी के 70 छात्रों एवं शिक्षक भी मौजूद थे। जिन्होंने अस्पताल चौराहे से माधव चौक तक जनजागरूकता रैली निकाली। जिसमें ठेले वाले, दुकानदार, सड़क पर बेतरतीब पार्किंग करने वाले वाहन चालकों को समझाइए दी। ट्रैफिक प्रभारी ने बताया कि आए दिन देखा जाता है कि ठेले वाले सड़क पर ठेला खड़ा कर देते हैं जिससे जाम की स्थिति बनती है, दुकानदार अपना सामान सड़क पर रखता है जिससे भी जाम की स्थिति बनती है, वाहन चालक जो बेतरतीब वाहन को सड़क पर पार्क कर देता हैं उससे भी यातायात व्यवस्था बिगड़ती है आज इन सभी को पुलिस एवं बच्चों के द्वारा समझाइश दी गई कि वे अपना ठेला सड़क पर ना लगाए, सड़क पर सामान ना रखें एवं अपने वाहन को वाहन पार्किंग में ही खड़ा करें। इस दौरान यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव,सूबेदार नीतू अवस्थी, कल्पना राजजादा डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर यूनिसेफ एवं आरसी दिवाकर छात्रावास अधीक्षक उपस्थित रहे।
कोर्ट रोड पर बर्तन व्यवसाई को दी समझाइश 
कोर्ट रोड पर बर्तन व्यवसाई अपनी आदत के अनुसार सड़क पर सामान रखे मिले। रोज समझाइश के बाद भी ये लोग नहीं सुधरते इसके चलते आज ट्रैफिक प्रभारी रणवीर यादव ने उन्हें सार्वजनिक रूप से समझाइश दी।
            (सुनिए क्या बोले रणवीर)
तीन बैठे मिले, समझाया ट्रैफिक रूल, दी समझाइश
नगर के माधव चौक पर जब बाइक सवार तीन लोगों को बैठाकर निकले तो ट्रैफिक के जवान कमल कबीर ने उन्हें रोक लिया। ट्रैफिक प्रभारी रणवीर भी मौजूद थे। उन्होंने नियम लिखी पट्टिका पर बाइक सवारों को नियम का पाठ पढ़ाया। (देखिए फोटो)
मिर्ची बाजार से लेकर गांधी चौक तक हाथ ठेलों से हर दिन जाम
नगर के मिर्ची बाजार से लेकर गांधी चौक तक हाथ ठेले सड़क पर लगा लेने से रोज जाम लगता है। आज ट्रैफिक प्रभारी रणवीर ने दो टूक समझाइश दी कि आज से ही हाथ ठेले हटा लें अन्यथा नपा की टीम के साथ आकर इनको हटवा दिया जाएगा।
         (सुनिए क्या बोले ट्रैफिक प्रभारी)

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129