Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका न्यूज: "आपको दिल्ली जाने की जरूरत नहीं, सरकारी विभाग खुद चलकर आपके पास आ गया", केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने गुना को दी एक और अनुपम सौगात, ‘डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र’ के नए भवन का किया उद्घाटन

शनिवार, 11 जनवरी 2025

/ by Vipin Shukla Mama
- *पासपोर्ट सेवा केंद्र खुलने से स्थानीय लोगों का समय और पैसा दोनों बचेगा, गुना को नई संभावनाओं से जोड़ने का लिया संकल्प, एमपी में खुलेंगे 6 नए पासपोर्ट केंद्र
- *सिंधिया ने बचपन के दिनों को किया याद, कहा "हॉस्टल में था तो पिताजी माधवराव सिंधिया और माताजी लिखा करते थे पत्र, हर हफ्ते पत्र का रहता था इंतजार।"
गुना। केंद्रीय दूरसंचार और उत्तर- पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री एवं गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना संसदीय क्षेत्र के लोगों को पासपोर्ट सेवा के क्षेत्र में एक नई सौगात प्रदान की है। सिंधिया ने गुना शहर में ‘डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र’ के नए भवन का उद्घाटन किया है। इस दौरान सिंधिया ने कहा कि अब गुना संसदीय क्षेत्र की जनता को पासपोर्ट बनवाने के लिए किसी दूसरे शहर में जाने की जरूरत नहीं है।
प्रधानमंत्री ने कहा है कि अब लोग सरकारी ऑफिस नहीं जाएंगे, बल्कि सरकारी ऑफिस खुद चलकर आपके पास आएंगे। 
मध्य प्रदेश में बढ़ती डाक सुविधाएं
उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में 471 पासपोर्ट केंद्र बन चुके हैं, जिनमें से 22 पासपोर्ट सेवा केंद्र मध्यप्रदेश में स्थापित हो चुके हैं। वहीं गुना के पासपोर्ट केंद्र में हर महीने तकरीबन 350 पासपोर्ट बन रहे हैं। मध्यप्रदेश में पिछले साल 92 हजार पासपोर्ट डाक विभाग ने बनाए हैं। सिंधिया ने कहा नए साल में डाक विभाग मध्यप्रदेश के अंदर 6 नए पासपोर्ट केंद्र खोलने जा रहा है। 
एमपी में एक साल में बने 1480 डाकघर
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कि इस साल हमे देश के भीतर 6 हजार नए डाकघर खोले हैं जिनमें से 1480 डाकघर केवल मध्यप्रदेश में डाक विभाग ने बनाए हैं। हमारा विभाग सदैव आपकी सेवा में तत्पर रहता है। आज भी गांव के लोग भले ही किसी दूसरे सरकारी कर्मचारी को जाने या ना जाने लेकिन डाकिये को सब जानते हैं। डाक सेवा, जन सेवा के उद्धेश्य के साथ विभाग कार्य करता है। 
सिंधिया ने हॉस्टल के दिनों को किया याद
कार्यक्रम के दौरान सिंधिया ने अपनी पढ़ाई के दौरान हॉस्टल में आने वाली चिठ्ठियों के दिनों को याद किया। सिंधिया ने कहा कि वो चिट्ठियों का दौर था, उस समय इंटरनेट की सुविधा नहीं थी। मैं अपने हॉस्टल में आने वाली चिठ्ठी का इंतजार करता था। आज भी मैंने अपने पूज्य पिताजी द्वारा लिखी चिठ्ठियों को संभालकर रखा है। सिंधिया ने कहा कि उन दिनों डाकिया मेहनत करके आपके दिल की भावना आपके घरवाले तक पहुंचाते थे। 
महत्वपूर्ण दिवस पर सभी लिखे चिट्ठियां: सिंधिया
चिट्ठियों के चलन को वापस लाने के उद्देश्य के साथ सिंधिया ने सभी को चिट्ठी लिखने के लिए प्रेरित किया। 
स्वास्थ्य सुविधाओं का किया उद्घाटन
सिंधिया ने पासपोर्ट सेवाओं के साथ- साथ गुना को स्वास्थ्य सुविधाएं भी प्रदान की। जिला चिकित्सालय में 17 करोड़ की लागत से बनने वाले 150 बिस्तरीय मातृ- शिशु अस्पताल के भूमिपूजन, 4.8 करोड़ के जिला शीघ्र हस्तक्षेप केंद्र (DEIC) एवं 83 लाख की एकीकृत सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रयोगशाला - IPHL लैब का उद्घाटन भी किया। सिंधिया ने कहा कि आने वाले दिनों में गुना क्षेत्र को अडानी सीमेंट प्लांट एवं सिंचाई सुविधाओं की सौगात भी मिलने जा रही है।











कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129