शिवपुरी। नगर के अस्पताल चौराहे स्थित पंडित जयनारायण शर्मा कम्प्यूटर की दुकान में जबरदस्त आग लग गई। जोरदार आग में दुकान में रखी मशीन, स्टेशनरी सहित फर्नीचर पूरी तरह जलकर राख हो गया। ये आग और भयानक होकर पड़ोस की दुकानों को चपेट में ले लेती लेकिन उसी समय सुबह घूमने जा(देखिए इस तरह आग में पूरा सामान जल गया)
रहे पड़ोसी व्यवसाई टानू राजोरिया ने अस्पताल चौराहे से जाते समय पण्डित जी की दुकान में धुआं उठते देखा। सबसे पहले टानू राजोरिया ने दमकल को फोन किया। उसके बाद mpeb के ee पटेल को सूचना देकर लाइट बन्द करवाई। उसके बाद दुकान मालिक को फोन करके बुलाकर आग बुझबाई। आग कैसी लगी कारण फिलहाल ज्ञात नहीं।










सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें