Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका न्यूज: पुलिस थाना तेंदुआ ने हत्या एवं हत्या के प्रयास के आरोपी कन्हैया यादव को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया

सोमवार, 20 जनवरी 2025

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। गंभीर अपराध में शिवपुरी पुलिस की बड़ी कार्यवाही अमल में आई है, पुलिस थाना तेंदुआ ने हत्या एवं हत्या के प्रयास के आरोपी कन्हैया यादव को गिरफ्तार कर लिया है। जिसे माननीय न्यायालय पेश किया। बता दें कि उक्त मामले में फरियादी शम्भू शर्मा उम्र 55 साल निवासी ग्राम लालगढ़ थाना सिरसौद ने थाना तेंदुआ आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि छोटा भाई वीरेन्द्र शर्मा ग्राम बेहरावदा बाना तेन्दुआ में हनुमानजी के मंदिर पर पूजा करता था एवं कभी-कभी चेहरावदा में रूक जाता था। दिनांक 17.01.2025 को फरियादी एवं उसका लड़का बबलू शर्मा ग्राम बेहराबवा भाई बरिन्द्र से मिलने गये थे।
फरियादी, फरियादी का लड़का बबलू एवं उसका भाई वरिन्द्र मंदिर के पास में परमाल यादव के घर पर चाय पीने के लिये बैठे थे तभी सुबह करीब 10 बजे परमाल यादव का लङका कन्हैया यादव कुल्हाड़ी लेकर आया और हमे मां बहिन की गंदी गंदी गालियां देकर बोला कि तुम हमारे घर क्यों आये हो।
हमने गाली देने से मना किया तो कन्हैया यादव ने जान से मारने की नियत से फरियादी के भाई वरिन्द्र के सिर में कुल्हाडी मारी जिससे वरिन्द्र के सिर में गंभीर चोट होकर खून निकल आया और बीरेन्द्र बहीं पर बेहोश हो गया। मौके पर गाँव के और भी लोग आ गये थे जिन्होने घटना देखी थी और कन्हैया कुल्हाड़ी लेकर वहां से भाग गया। फिर फरियादी और उसका लडका बबलू भाई वरिन्द्र को ईलाज हेतु जिला अस्पताल शिवपुरी ले गये फिर हमने वीरेन्द्र का ईलाज कराया बंरिन्द्र को डाक्टर साहब ने ईलाज हेतु ग्वालियर रैफर कर दिया फिर मेरे घरवाले बरिन्द्र को लेकर ग्वालियर चले गये उक्त रिपोर्ट पर से थाना तेंदुआ पर अपराध क्रमांक 09/25 धारा 109(1), 296 बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया गया।
आरोपी घर के भाग गया एवं जंगल की तरफ चला गया जहां उसे बीरेन्द्र यादव पुत्र रतीराम यादव मिला जिससे आरोपी की पुरानी रंजिस चली आ रही थी जिसपर से आरोपी के द्वारा मृतक बंरिन्द्र यादव पुत्र रतीराम यादव उम्र 28 साल निवासी ग्राम बहराबदा की पनिहारी का जंगल पुराना खेरा में लाठी एवं पत्थर पटकर हत्या कर दी जिस पर से मर्ग कायम किया गया। मर्ग जांच पर से आरोपी कन्हैया यादव के विरुद्ध अपराध क्रमांक 12/25 धारा 103(1) बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया गया।
उक्त घटना को गंभीरता से लेते पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड ने उक्त घटना के आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने के निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी कोलारस विजय कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गयी एवं हत्या व हत्या के प्रयास के आरोपी की गिरफ्तारी के भरसक प्रयास किये गये।
थाना प्रभारी तेंदुआ उनि विवेक यादव एवं पुलिस टीम द्वारा आरोपी के छिपे होने की हर संभव जगहों पर दबिस दी गयी जो नहीं मिला। पुलिस द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। मुखबिर की सूचना पर से आरोपी कन्हैया यादव को देवन महते मंदिर के पास जंगल से बसई रोड़ से आज दिनांक 20.01.2025 को गिरफ्तार किया गया है।
उक्त आरोपी की गिरफ्तारी में एसडीओपी कोलारस श्री विजय यादव, थाना प्रभारी तेंदुआ उनि विवेक यादव मय टीम, थाना प्रभारी इन्दार उनि दिनेश नरवरिया मय टीम, थाना प्रभारी रन्नौद उनि अरविन्द सिंह चौहान मय टीम एवं उनि सौरभ तोमर मय टीम थाना कोलारस की सराहनीय भूमिका रही हैं।










कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129