भगवान को चांदी के रथ में विराजित कर निकाली शोभायात्रा
आयोजन के दौरान छतरी जैन मंदिर से चांदी के रथ में सवार होकर भगवान की शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्ग से निकाली गई। जिसमें महिलाओं पुरुषों द्वारा घर के आगे भगवान की आरती की गई। वहीं कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के बाद भगवान की पूजा अर्चना के साथ वार्षिक परीक्षा अभिषेक का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
पदाधिकारी व सदस्यों ने कार्यक्रम का किया शुभारंभ
धर्म सभा के आरंभ में मंगलाचरण रामदयाल जैन माबा वाले और छतरी जैन मंदिर पाठशाला परिवार की शिल्पी जैन ने किया। पूरे समाज की ओर से स्वागत भाषण दिगंबर जैन महापंचायत के अध्यक्ष चौधरी अजीत कुमार जैन द्वारा दिया गया। कार्यक्रम की रूपरेखा महामंत्री दिगंबर जैन महापंचायत राजेश जैन राजू द्वारा व्यक्त की गई। आभार प्रदर्शन चौधरी अरविंद कुमार जैन द्वारा व्यक्त किया गया। इस अवसर पर जिपं के पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र जैन गोटू, जिपं के सीईओ हिमांशु जैन सहित समस्त जिनालयों के अध्यक्ष और दिगंबर जैन महापंचायत ट्रस्ट कमेटी के पदाधिकारी व सदस्यों द्वारा सामूहिक रूप से आचार्य विद्यासागर महाराज और भगवान पारसनाथ के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें