करेरा। शिवपुरी अनुविभागीय अधिकारी करेरा अजय शर्मा ने आज भ्रमण के दौरान नरवर तहसील अंतर्गत सीहोर ग्राम के निकट सीहोर थाना अंतर्गत दो ट्रैक्टर रेत से भरे हुए अवैध रूप से बिना रॉयल्टी चुकाये जा रहे थे जप्त कर लिए। एसडीएम अजय शर्मा ने उक्त वाहनों को रोक कर कागजात मांगे, कागज ना दिखाए जाने पर उन्होंने दोनों ट्रैक्टर जप्त कर सीहोर पुलिस थाना में रखवा दिए । ट्रैक्टर जप्ति के दौरान थाना प्रभारी सीहोर राघवेंद्र सिंह यादव, राजस्व निरीक्षक विनोद सोनी एवम सीहोर के पटवारी रावत साथ में थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें