शिवपुरी। शिवपुरी पोहरी रोड पर महत्वाकांक्षी आरओबी यानी रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण शुभम कंस्ट्रक्शन कंपनी शिवपुरी द्वारा तेजी से किया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा सरकार से स्वीकृति दिलाने के बाद इस ओवर ब्रिज का निर्माण शुरू हुआ जो इसी साल 2025 दिसम्बर तक बन जाने की उम्मीद है। निर्माण एजेंसी के प्रमुख युवा उद्यमी शुभम गुप्ता ने बताया कि करीब 55 करोड़ की लागत से ओवर ब्रिज तैयार किया जा रहा है। इसमें 31 करोड़ pwd और 25 करोड़ रेलवे द्वारा खर्च किए जाएंगे।
तेजी से तैयार हुए पियर सॉफ्ट, 21 में से 15 बने
ओवर ब्रिज के लिए 21 पियर सॉफ्ट बनाए जाने हैं जिनमें से 15 बन चुके या पूरे होने को हैं और 6 अभी बनना बाकी हैं।
पियर कैप 21 में से बने 3, 18 बनने बाकी
ओवर ब्रिज की चौड़ाई के लिए बनने वाले पियर कैप भी 21 बनेंगे इनमें से अभी तक 3 का निर्माण हुआ है और 18 बनने बाकी हैं। कुलमिलाकर 798.44 मीटर वाले इस ओवर ब्रिज को पूरी तकनीक और गुणवत्ता के साथ तैयार किए जाने की बात कॉन्ट्रैक्टर शुभम गुप्ता ने दोहराई।
जाम से मिलेगी मुक्ति

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें