जिला पेंचक सिलाट संघ शिवपुरी के महासचिव सेंसई हितेंद्र सिंह डांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि 10 से 12 जनवरी 2025 को जिला मंदसौर एवं मध्य प्रदेश पेंचक सिलाट एसोसिएशन द्वारा मंदसौर में बेस्ट जॉन प्रतियोगिता आयोजित कि जा रही है डांडे मार्शल आर्ट अकैडमी शिवपुरी के चार खिलाड़ी मध्य प्रदेश की टीम में सम्मिलित होकर बेस्ट जॉन प्रतियोगिता में भाग लेंगे, शिवपुरी टीम 9 जनवरी को कोच हितेंद्र सिंह डांडे के साथ शिवपुरी रेलवे स्टेशन से मंदसौर के लिए रवाना हुई
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ीयों के नाम रिधिमा डांडे, खुशी कुशवाहा, अनुष्का रावत, मुस्कान कोली। बेस्ट जॉन प्रतियोगिता में उत्कर्ष प्रदर्शन करने के लिए फिजिकल कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य श्री विरेन्द्र वर्मा सर ,पूर्व प्राचार्य श्री जगदीश मखमाना सर एवं जिला खेल अधिकारी शिवपुरी डॉ.के.के.खरे सर ने ,ओर सेंन जोन स्कूल करेरा की प्राचार्य मायातुली मैडम एवं डांडे मार्शल आर्ट अकैडमी शिवपुरी समस्त पदाधिकारी एवं वरिष्ठ खिलाड़ी कुलदीप डांडे सर , समीर प्रजापति, चंद्रदीप सिंह डांडे ने जीत के लिए आशीर्वाद सहित बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें