काले कांच, हूटर, सायरन, लाल पीली बत्ती यानी दुल्हन सी सजी इस कार को रोका और फिर बड़ी बेरहमी से सभी सामान निकाल लिया। मीडिया के साथी ने जब वाहन चालक से पूछा तो उसने बताया कि रोहित दुबे जी की गाड़ी है। बता दें कि एसपी अमन सिंह के दाएं अंग रहे रोहित दुबे को सुरवाया कांड में लाइन भेजा गया। उसके पहले जिले की पुलिस उनके केंद्र में रही। इसीलिए लोग कहते हैं कि पुलिस की न दोस्ती अच्छी और न दुश्मनी, आज पुलिस ने अपनी ही वर्दी के साथ न्याय का रास्ता अपनाने में देर नहीं की।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें