Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका न्यूज: डेढ़ साल के बच्चे के बाद आज मड़ीखेड़ा डेम से बरामद हुई उसकी मां की लाश, महिला बच्चे सहित हो गई थी लापता, तलाश में जुटी SDRF की टीम को मिली सफलता

बुधवार, 8 जनवरी 2025

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। थाना फिजिकल इलाके की लापता महिला की लाश मड़ीखेड़ा डेम से आज बुधवार को बरामद कर ली है। सतनवाडा , सुभाषपुरा और फिजिकल थाना पुलिस SDRF की टीम के साथ उसकी खोज में जुटी थी और आज लाश मिल गई है। जबकि उसके मासूम डेढ़ साल के बेटे की लाश कल बरामद की जा चुकी। पुलिस पीएम के बाद मौत के कारणों का पता लगाने में जुट गई है। उक्त मामले को लेकर एसपी अमन सिंह, एएसपी संजीव मूले, एसडीओपी संजय चतुर्वेदी ने अपनी टीम को महिला की खोज करने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद आज लाश बरामद की गई। जिसकी पुष्टि बृजपाल सिंह तोमर ने की। आगे की पड़ताल फिजिकल पुलिस कर रही है। बता दें कि एक महिला कमलेश बघेल (25) अपने मायके नरवर से मायके स्थित दर्पण कॉलोनी घर की कहकर आई थी। लेकिन वह अपने डेढ़ साल के बेटे के साथ अचानक लापता हुई तो परिजनों ने उसकी तलाश की तो मड़ीखेड़ा डेम के रस्ते पर एक मंदिर के पास कपड़े आधार कार्ड मिले। जब महिला और बच्चा नहीं मिला तो उसके भाई सुनील बघेल ने फिजिकल थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। बताया जा रहा है कि महिला ने मड़ीखेड़ा डैम में अपने डेढ़ साल के बेटे के साथ कूदकर आत्महत्या की। महिला कमलेश बघेल (25) की नरवर में ससुराल थीं। कमलेश हाल ही में अपने मायके से ससुराल जाने का कहकर घर से निकली थीं, लेकिन इसके बाद वह ससुराल नहीं पहुंची। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्चे का शव डैम से बरामद कर लिया था।  प्रारंभिक जांच में यह घटना पारिवारिक विवाद या मानसिक तनाव का परिणाम मानी जा रही है, लेकिन पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है। फिजिकल थाना प्रभारी नवीन यादव ने बताया कि महिला के भाई सुनील बघेल ने  शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनकी बहन गायब हो गई है। यह शिकायत मिलने के बाद फिजिकल और सतनवाड़ा, सुभाषपुरा की पुलिस टीम ने खोजबीन शुरू की और बच्चे दिव्यांश बघेल (डेढ़ साल) का शव बरामद कर लिया था, महिला के शव की तलाश के लिए एसडीआरएफ (State Disaster Response Force) की टीम भी जुटी हुई थी जिसे आज सफलता मिली।















कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129