शिवपुरी। जिले भर में आज सड़कों पर खाकी और सफेद वर्दी का बोलबाला रहा। भोपाल से पुलिस के आलाकमान ने फरमान भेजा कि पूरे प्रदेश में vip कल्चर नहीं चाहिए, जिस किसी भी वाहन पर रसूख जताती नेम प्लेट लगी हों या हूटर, सायरन लगे हों तत्काल निकलवाईये। बस फिर क्या था जिला पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने अपनी टीम को सक्रिय किया। सभी एसडीओपी, नगर के तीनों थानों के बल के साथ एसडीओपी संजय चतुर्वेदी, ट्रैफिक प्रभारी रणवीर सिंह आदि को निर्देशित किया और खुद कमान संभालते हुए नगर की सड़कों पर निकल पड़े। बस फिर क्या था। अचानक शुरू हुई कारवाई की हवा फेल पाती उसके पहले कई नेताजी, कई अधिकारी, कई वर्दीधारी पुलिस की चेकिंग की चपेट में आ गए।
किसी का निकला हूटर, किसी का सायरन तो किसी की नेम प्लेट
अभियान जिला स्तरीय था साथ ही नगर के सभी प्रमुख चौराहे, रास्तों पर पुलिस ने चेकिंग जारी रखी थी। खुद एसपी मैदान में थे इसलिए छोटा क्या बड़ा, क्या वर्दी क्या अधिकारी कोई भी नहीं बचा और किसी कानिकला हूटर, किसी का सायरन तो किसी की नेम प्लेट निकाल डाली गई। नीचे दिए फोटो में खुद देखिए कौन कौन की पुलिस ने वाट लगा दी।
एसपी ऑफिस में पदस्थ बाबू हरदीप रावत का भी हूटर निकाला, ठोका चालान
कारवाई की पारदर्शिता का अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है कि एसपी ऑफिस मेंपदस्थ बाबू हरदीप रावत का भी हूटर निकाल डाला गया, साथ ही चालान भी किया। आज पूरे जिले में हूटर पर की गई कार्रवाई में 164 चालान 1 लाख 9 हजार रुपए समन शुल्क वसूला गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें