शिवपुरी। अत्यंत दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि शहर के प्रतिष्ठित बंसल परिवार के सदस्य मोटर पार्ट्स व्यवसाई श्री विजय बंसल के सुपुत्र एवं श्री राजकुमार बंसल, अजय बंसल के भतीजे, हर्ष बंसल, आयुष बंसल के भाई यश बंसल का निधन हो गया है जिनकी अंतिम यात्रा, उनके निज निवास राघवेंद्र नगर शिवपुरी से दोपहर 12 बजे मुक्तिधाम के लिए जाएगी। शोकाकुल शेरू बंसल, भानु बंसल।
चिकन पॉक्स ने 15 दिन में ले ली जान
32 साल के यश की मौत 15 दिन के घटनाक्रम में होने की बात सामने आई है। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार उसे अचानक चिकनपॉक्स हुआ। जिसके चलते पहले स्थानीय इलाज कराया, आराम नहीं मिला तो ग्वालियर के लिंक अस्पताल में चार दिन भर्ती रखा, रेफर किया तो सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती रहते उसने अंतिम सांस ले ली। हालांकि उसका निधन चिकनपॉक्स से ही हुआ ये तभी संभव होगा जब डॉक्टरी रिपोर्ट सामने आएगी। फिलहाल लोग ये मानकर चल रहे हैं। लेकिन इसके चलते उसके फेफड़ों में संक्रमण भी हुआ और अंततः उसकी मौत हो गई। यश का विवाह डेढ़ साल पहले हुआ, एक छोटा बच्चा और पत्नी को वह पीछे छोड़ गया है। इस निधन की खबर से शहर भर में शोक की लहर है।










सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें